India's Champions Trophy squad: जसप्रीत बुमराह की अब कैसी फिटनेस? क्या चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में मिलेगी जगह

India's Champions Trophy squad: जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर अपडेट आया है।

Updated On 2025-01-18 11:27:00 IST
jasprit bumrah injury

India's Champions Trophy squad: जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी है। इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। अब सवाल यही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं? उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या नहीं। इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है, बस वो समय पर फिट हो जाएं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन बुमराह को गेंदबाजी करने से रोकने वाली चोट स्ट्रेस फ्रैक्चर से जुड़ी है। हालांकि पहले दौर के परीक्षणों में पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता नहीं चला था, लेकिन यह समझा जाता है कि बुमराह को जो परेशानी हुई वह ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच में उनके कार्यभार से संबंधित थी। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 9 पारियों में 151.2 ओवर फेंके और 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए थे।

बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता
मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर, बीसीसीआई ने बुमराह को कम से कम 5 हफ्ते (सिडनी टेस्ट 5 जनवरी को समाप्त हुआ) आराम देने का फैसला किया, जिसके बाद यह निर्धारित करने के लिए कि वह खेल में वापस आ सकते हैं या नहीं, उनका एक और स्कैन किया जाएगा। अगर बुमराह चोट से मुक्त हो जाते हैं, तो 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी वनडे में उनकी मैच फिटनेस को जांचा जा सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम लिस्ट सौंपने की डेडलाइन 11 फरवरी है। 

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेल सकते
जैसा कि अभी स्थिति है, बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है, जिसकी घोषणा शनिवार को की जाएगी। हालांकि, उनका सेलेक्शन फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। 

भारत 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा। पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे के बाद से यह उसका पहला वनडे मुकाबला होगा- 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में है और 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा, जिसके बाद वह 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। 

Similar News