Ishan Kishan: ईशान किशन ने ठोका शतक, पारी में लगाए 9 छक्के; बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में गरजा बल्ला

Ishan Kishan: ईशान किशन ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में 86 गेंदों में शतक ठोका है। उन्होंने शतकीय पारी में 9 छक्के भी लगाए। 

Updated On 2024-08-16 17:30:00 IST
ईशान किशन का बल्ला गरजा।

Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में परीक्षा दे रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में गरजा है। उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 86 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस पारी में किशन ने शानदार 9 छक्के जड़ें। ईशान किशन झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। ईशानी की कप्तानी पारी की बदौलत झारखंड ने मध्यप्रदेश के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।  

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 225 रन पर समेट दिया। इसके बाद झारखंड की पारी में छठें नंबर ईशान किशन बल्लेबाजी करने पहुंचे। किशन ने 61 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 86 गेंदों पर शतक भी ठोक दिया। उन्होंने 39 गेंदों में 9 छक्के ठोके।

किशन का शतक 

BCCI को तंज, थकान के चलते ब्रेक लिया
ईशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैं रन बना रहा था और तभी मैंने खुद को बेंच पर पाया। टीम खेल में ये चीज़ें होती हैं, लेकिन मुझे यात्रा की थकान का अनुभव हुआ। इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा या सही महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी इसे नहीं समझा।  

किशन ने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में टी20 मैच खेला था। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इस सप्ताह की शुरुआत में किशन को इंडिया-D टीम में विकेटकीपर के रूप में भी नामित किया गया था। इंडिया डी का नेतृत्व अगले महीने से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर करेंगे।

Similar News