Ishan Kishan: दलीप ट्रॉफी में नाम आते ही चमके ईशान किशन; पकड़ा ऐसा धांसू कैच, आंखों पर नहीं होगा विश्वास, Video

Ishan Kishan: दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन टीम डी से खेलेंगे। जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर को मिली है। इस टीम में भारत के लिए खेल चुके केएस भरत भी शामिल होंगे। 

By :  Desk
Updated On 2024-08-16 15:42:00 IST
Ishan Kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट की टीम में नाम आते ही अपने शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश कर दिया है। इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करते हुए उन्होंने विकेट के पीछे बेहतरीन कैच पकड़े। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के पहले ही kदिन 3 शानदार कैच पकड़े। 

15वें ओवर में पकड़ा बेहतरीन कैच 
संकर नगर के इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड क्रिकेट ग्राउंड में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। यहीं ईशान झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 15वें ओवर में अपने बाएं तरफ आगे की ओर डाइ

एमपी के बैटर चंचल राठौर ने ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। ईशान ने कैच पकड़ा और चंचल को पवेलियन लौटना पड़ा। 

किशन ने 2 और कैच भी पकड़े
किशन ने पहले दिन ऑफ स्पिनर आदित्य सिंह को खतरनाक शुभम एस कुशवाह का विकेट लेने में भी मदद की। शुभम ने 171 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। कुशवाह स्क्वायर कट के लिए गए, लेकिन बैट का किनारा लगा और बॉल किशन के ग्लव्स में चली गई। किशन ने तीसरा कैच रामवीर गुर्जर का पकड़ा। 

मध्य प्रदेश ने गंवाए 8 विकेट 
किशन के योगदान से एमपी 89.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 225 रन ही बना सका। झारखंड से शुभम सिंह, सौरभ शेखर, विवेकानंद तिवारी और आदित्य सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

मुश्किल समय से गुजर रहे किशन
जहां तक किशन का सवाल है, उन्हें इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के साथ BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था। बोर्ड और सचिव जय शाह के निर्देश के बावजूद दोनों घरेलू क्रिकेट में एक्टिव नहीं हो पा रहे थे। 

किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था। यहां तक कि उनका आखिरी रेड बॉल मैच भी भारत के लिए ही पिछले साल जुलाई में रहा। उन्होंने 20 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था।

Similar News