ipl 2025: क्यों हार्दिक पंड्या-हेटमायर और साल्ट का बल्ला अंपायर ने जांचा, कितनी होनी चाहिए लंबाई-चौड़ाई, जानें नियम

ipl 2025: आईपीएल 2025 में पहली बार मैदान पर ही बल्लेबाज़ों के बैट की जांच की गई। रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में हार्दिक पंड्या और इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मैच में शिमरॉन हेटमायर और फिल साल्ट के बल्ले को जांचा गया।

Updated On 2025-04-14 17:44:00 IST
ipl 2025 cricket bat checked

ipl 2025: आईपीएल 2025 में बीते 13 अप्रैल (रविवार) को खेले गए दो मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखा जाता है। जयपुर और दिल्ली में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान फील्ड अंपायर ने खिलाड़ियों के बल्लों की मैदान पर ही जांच शुरू कर दी। आमतौर पर बल्ले की जांच क्रिकेट मैदान पर नहीं होती है। अंपायर को अगर बल्ला जांचना भी होता है तो ड्रेसिंग रूम में ही जांच लिया जाता है। 

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में अंपायर नितिन मेनन और सैधरशन कुमार ने शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज़ों के बैट को जांचा, जब वो बैटिंग करने आए। वहीं, शाम को दिल्ली में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में अंपायर क्रिस गाफनी और विनोद सेशन ने हार्दिक पंड्या के बैट की जांच की। इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले नियमों के अनुसार पाए गए और सभी को क्लीन चिट मिल गई।

क्यों की गई बल्ले की जांच?
अंपायरों ने बल्ले की जांच एक गेज के इस्तेमाल से की, जिसके जरिए बल्ले को निकाला गया। अगर बल्ला उस गेज से नहीं निकलता, वो नियमों के खिलाफ माना जाता। पहले, जांच ड्रेसिंग रूम के अंदर की जाती थी, लेकिन IPL 2025 में पहली बार इसे मैदान पर लाइव करते हुए देखा गया।

बल्ले को लेकर क्या हैं नियम?

बैट की चौड़ाई: अधिकतम 10.79 सेमी

ब्लेड की मोटाई: अधिकतम 6.7 सेमी

किनारे की मोटाई: अधिकतम 4 सेमी

बैट की लंबाई: अधिकतम 96.4 सेमी

क्या है इसका मतलब?
इस कदम से साफ है कि IPL अब खिलाड़ियों के इक्विपमेंट को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है। हो सकता है कि बेहतर बैलेंस और पावर हिटिंग के नाम पर कुछ खिलाड़ी नियमों की सीमा से बाहर जा रहे हों, जिसे रोकने के लिए ये कड़ा कदम उठाया गया है।

Similar News