ipl video: आईपीएल 2025 में हुई 4 पैर वाले मेहमान की एंट्री, इशारे पर करता है काम, फैंस का करेगा फुलऑन मनोरंजन

ipl 2025 robot dog video: आईपीएल 2025 में पहली बार एक रोबोट डॉग को ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस खास डॉग को डैनी मॉरिसन ने मजेदार अंदाज़ में पेश किया, जो कमेंट्री टीम का हिस्सा रहेगा।

Updated On 2025-04-13 16:57:00 IST
ipl 2025 robot dog video

ipl 2025 robot dog video: आईपीएल 2025 में तकनीक और मनोरंजन का मेल अब एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस सीजन, ब्रॉडकास्ट टीम में एक बेहद खास सदस्य की एंट्री हुई है—एक रोबोट डॉग! इस रोबोट डॉग की घोषणा एक मजेदार वीडियो के ज़रिए की गई, जिसे IPL के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया गया। 

वीडियो में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने इस हाई-टेक डॉग को फैंस से रूबरू कराया और बताया कि यह इस बार IPL की कवरेज का हिस्सा रहेगा। वीडियो में देखा गया कि रोबोट डॉग डैनी मॉरिसन की आवाज़ पर रिएक्ट करता है, कैमरे की ओर हाथ हिलाता है और फैंस से जुड़ने की अपनी क्षमता दिखाता है। मॉरिसन ने हमेशा की तरह जोशीले अंदाज़ में इस रोबोट का परिचय कराया, जिससे माहौल और भी दिलचस्प हो गया।

IPL ने फैंस से अपील की है कि वे इस नए रोबोट डॉग का नाम सुझाएं। “हम चाहते हैं कि आप हमारे नए टीम मेंबर का नाम सुझाए,” मॉरिसन ने वीडियो में कहा और फैंस से कमेंट्स में नाम भेजने को कहा। पोस्ट पर तुरंत ही मजेदार और क्रिएटिव नामों की बाढ़ आ गई।

वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, उनके साथी रीस टॉप्ली, और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल भी नजर आए, जो रोबोट डॉग के मूवमेंट्स को देखकर हैरान और खुश दिखे। एक मजेदार पल में मॉरिसन ने रोबोट डॉग के साथ दौड़ने की कोशिश की, लेकिन रोबोट की तेज़ी के सामने वे जल्दी ही पीछे रह गए और हांफते नजर आए। IPL 2025 में ये रोबोट डॉग ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बनकर दर्शकों को नई तकनीक और मजेदार पलों से जोड़ेगा।

Similar News