IPL 2025 Best Catch: अद्भुत, असंभव, असाधारण... कामिंडू मेंडिस ने पकड़ा डेवाल्ड ब्रेविस का ऐसा कैच, देखें वीडियो

IPL 2025 Best Catch: सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडू मेंडिस ने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में एक अदभुत, असंभव, असाधारण कैच लेकर सबको हैरान कर दिया। मेंडिस के कैच को देखकर कप्तान पैट कमिंस भी भौचका रह गए।

Updated On 2025-04-26 09:12:00 IST
कामिंडू मेंडिस ने पकड़ा डेवाल्ड ब्रेविस का अदभुत कैच, देखें वीडियो

IPL 2025 Best Catch: आईपीएल 2025 को अपने टूर्नामेंट के बेस्ट कैच का इंतजार था और सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडू मेंडिस ने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में एक अदभुत, असंभव, असाधारण कैच लेकर सबको हैरान कर दिया। सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को उन्होंने ऐसा शॉट रोका कि खुद टीम के कप्तान पैट कमिंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए।

मेंडिस ने कब और कैसे पकड़ा कैच?
मैच का 14वां ओवर चल रहा था जब सीएसके के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने हर्षल पटेल की गेंद पर जोरदार शॉट मारा। गेंद तेजी से लॉन्ग ऑफ की ओर जा रही थी और लग रहा था कि यह छक्का ही होगा। लेकिन तभी मेंडिस ने हवा में ऐसी छलांग लगाई जैसे कोई सुपरमैन हो। उन्होंने अपने बाएं हाथ को आगे बढ़ाया और गेंद को मुट्ठी में कैद कर लिया।

कप्तान कमिंस भी रह गए भौचके
कामिंडू मेंडिस का यह कैच इतना शानदार था कि सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए। उनका मुंह खुला का खुला रह गया और वह मेंडिस को देखते ही रह गए। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी इस अद्भुत कैच की सराहना की।

इस कैच का मैच पर बड़ा प्रभाव पड़ा। ब्रेविस उस समय 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे और अगर वह आउट नहीं होते तो सीएसके बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता था। लेकिन मेंडिस के इस शानदार कैच ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। चेन्नई इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई।

Similar News