ZIM के लिए खतरे की घंटी! टीम इंडिया से जुड़ा एक और विस्फोटक बल्लेबाज, किसका कटेगा पत्ता?

IND vs ZIM: पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह हरा दिया। अब, भारतीय टीम एक और विस्फोटक बल्लेबाज शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गया है। जो जिम्बाब्वे के लिए खतरे की घंटी से है!

By :  Desk
Updated On 2024-07-08 13:03:00 IST
IND vs ZIM

IND vs ZIM: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। इस बीच वर्ल्ड चैंपियन टीम में शामिल एक धाकड़ खिलाड़ी जिम्बाब्वे पहुंच गया है, जिसके चलते अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

बात दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए यंग टीम इंडिया को भेज गया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार के बाद, भारत ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया। इस बीच, टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन संजू सैमसन ने ज्वाइन किया है।

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें से अब तक 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके है। पहले टी20 मैच में युवा बल्लेबाजअभिषेक शर्मा, रियान पराग और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था। जबकि, दूसरे मैच में साईं सुदर्शन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इस बीच संजू के टीम में जुड़ने से ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है, क्योंकि उनका प्रदर्शन पहले दो मैचों में खास नहीं रहा है।

चैंपियन टीम में शामिल थे संजू
संजू को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था। आईपीएल 2024 में संजू का प्रदर्शन ध्रुव जुरेल के मुकाबले काफी शानदार रहा था। जिसके चलते संजू को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था। हालांकि उनको टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।

Similar News