Team India's Playing XI: टीम इंडिया कोलकाता में किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती, क्या मोहम्मद शमी खेलेंगे?

Team India's Playing XI vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पहला टी20 खेला जाएगा। इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकता है। आइए जानते हैं।

Updated On 2025-01-21 11:18:00 IST
india vs england T20I

Team India's Playing XI vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में 5 टी20 की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी? फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा। सबकी नजर मोहम्मद शमी पर होगी। उन्हें 14 महीने बाद भारतीय टीम में चुना गया है। शमी एंकल सर्जरी के कारण टीम से बाहर थे। अब सवाल है कि क्या वो इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलेंगे। 

भारतीय स्क्वॉड पर नजर दौड़ाएं तो यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी टीम में लौटे हैं। ध्रुव जुरेल को बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना गया है। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से भारत अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं आया है। 

बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा?
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की पोजीशन फिक्स दिख रही। ये दोनों पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर-3 पर तिलक वर्मा का खेलना भी पक्का है क्योंकि उन्होंने पिछले दोनों इंटरनेशनल टी20 में तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद शतक ठोके थे। तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था। ऐसे में उनका इस नंबर पर खेलना फिक्स है। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह खेलने उतर सकते हैं। इसके बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी खेल सकते हैं। 

ind vs eng: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

गेंदबाजी लाइन अप ऐसा हो सकता
अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे। वहीं, मोहम्मद शमी उनका साथ निभाते नजर आ सकते हैं। भारत दो ही तेज गेंदबाज के साथ इस मैच में उतर सकता है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। 

Team India's Probable Playing XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती। 

इंग्लैंड की अगर बात करें तो जोस बटलर और फिल सॉल्ट ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। सॉल्ट विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। तीन नंबर पर युवा बैटर जैकेब बेथेल और 4 नंबर पर व्हाइट बॉल टीम के नए उपकप्तान हैरी ब्रूक दिखेंगे। मैच फिनिशर का रोल लियाम लिविंगस्टोन के हाथ में होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड खेलेंगे। वहीं, गस एटकिंसन, रेहान अहमद और आदिल रशीद भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। 

india vs england: इंग्लैंड या इंडिया? टी20 सीरीज में किसका बजेगा डंका, 'बैजबॉल' से टूटेंगे कई रिकॉर्ड!

England Probable Playing XI vs India: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

India vs England head-to-head records in T20Is
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। भारत ने अबतक 13 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 

Similar News