Ind Vs Ban Test day 1 Highlights: भारी बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश का स्कोर-107/3

India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल 35 ओवर बाद ही रद्द करना पड़ा। भारी बारिश और खराब रोशनी की वजह से जब खेल रोका गया, तब बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था।

Updated On 2024-09-27 15:52:00 IST
India vs bangladesh kanpur green park 2nd test

India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल भारी बारिश और खराब रोशनी के कारण रद्द कर दिया गया। खेल के रोके जाने के समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था और सिर्फ 35 ओवर ही फेंके गए थे। मोमिनुल हक (40) और मुश्फिकुर रहीम (6) नाबाद लौटे। 

इससे पहले, गीली आउटफील्ड के कारण मैच भी देरी से शुरू हुआ था। सुबह 10 बजे टॉस और पहली गेंद 10.30 बजे फेंकी गई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशंस को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला लिया था। युवा पेसर आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर शादमान इस्लाम और जाकिर हसन को जल्दी-जल्दी आउट कर कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित किया। आकाश दीप ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की और शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को पवेलियन भेजा।

हालांकि, इसके बाद मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के बीच 50 से अधिक रन की साझेदारी हुई। शान्तो को लंच के बाद अश्निन ने आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा था। शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी जो टीम चेन्नई टेस्ट में उतरी थी, वही खेल रही। भारत इस टेस्ट में तीन पेसर्स के साथ ही उतरा है। बांग्लादेश की टीम में 2बदलाव हुए हैं। नाहिद राणा और तस्कीन अहमद नहीं खेल रहे। इन दोनों के स्थान पर खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम खेल रहे हैं। 

स्टेडियम का सी स्टैंड दर्शकों के लिए असुरक्षित माना गया है। इसी वजह से 4800 दर्शक क्षमता वाले इस स्टैंड में केवल 1700 लोगों को ही बैठने की अनुमति दी गई है। भारत इस टेस्ट को जीतकर सीरीज मुठ्ठी में करना चाहेगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में मेहमान टीम को 280 रन से हराया था।

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd Test: भारत-बांग्लादेश मैच से ज्यादा पिच और मौसम की चर्चा, क्या 3 स्पिनर के साथ उतरेंगी दोनों टीमें? 

भारतीय प्लेइंग-11 : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 शुभमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 केएल राहुल, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 आर अश्विन, 9 आकाश दीप, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: 1 शादमान इस्लाम, 2 जाकिर हसन, 3 नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), 4 मोमिनुल हक, 5 मुशफिकुर रहीम, 6 शाकिब अल हसन, 7 लिटन दास (विकेटकीपर), 8 मेहदी हसन मिराज, 9 तैजुल इस्लाम, 10 हसन महमूद, 11 खालिद अहमद। 

Similar News