India U19 vs UAE U19 Asia cup: भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट, वैभव चमके

India U19 vs UAE U19 Asia cup 2024 highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के एक मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने बिना विकेट गंवाए 138 रन का लक्ष्य हासिल किया। वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद में नाबाद 76 रन ठोके।

Updated On 2024-12-04 16:51:00 IST
India U19 vs UAE U19 highlights

India U19 vs UAE U19 Asia cup 2024 highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारत ने 203 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली। ये भारत की तीसरे मैच में दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से भारत ग्रुप-ए में टॉप पर है। पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। 

भारत की जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। वैभव ने 46 गेंद में नाबाद 76 रन कूटे। उनके अलावा आय़ुष म्हात्रे ने भी 51 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए। वैभव ने 76 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के मारे। आय़ुष ने 4 चौके और इतने ही छक्के मारे। पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश का टिकट भी करीब-करीब पक्का हो गया है। श्रीलंका ने तीनों मैच जीते हैं। 

'मुझे बता दिया गया लेकिन...' केएल राहुल ने बैटिंग पोजीशन से जुड़े सवाल पर लिए मजे

ACC Mens under 19 Asia cup में बुधवार को पाकिस्तान की टक्कर जापान से हो रही। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला बड़े अंतर से जीत जाता है तो वो ग्रुप-ए में 6 अंक के साथ टॉप पर आ जाएगा। पाकिस्तान और जापान के मैच के नतीजे से ये तय होगा कि भारत सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: दोस्त विनोद कांबली से सचिन तेंदुलकर हाथ छुड़ाकर गए! वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई?

भारत और यूएई के बीच मुकाबले की अगर बात करें तो यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। 44 ओवर में यूएई ने 137 रन बनाए। यूएई के लिए मोहम्मद रयान ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। भारत की तरफ से युद्धजीत गुहा ने तीन, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए। आयुष म्हात्रे को भी एक विकेट मिला। जवाब में भारत ने 16.1 ओवर में 138 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ओपनर ने अर्धशतक ठोका। 

Similar News