India's Domestic Cricket: रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट की राह पर, क्या विराट कोहली भी संभालेंगे दिल्ली का किला?

India's Domestic Cricket: विराट कोहली खराब फॉर्म को सुधारने के लिए घरेलू क्रिकेट का रूख करेंगे। रोहित शर्मा मुंबई की लोकल टीम के साथ अभ्यास शिविर में शामिल हुए।

Updated On 2025-01-14 19:07:00 IST
Rohit Sharm virat kohli

India's Domestic Cricket: भारत के स्टार बैटर विराट कोहली पिछले लंबे समय से बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी से जुझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने 1 शतक लगाया, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का सीजन चल रहा। एक तरफ विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही तो दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर शुरू होने वाला है। इस बीच रोहित शर्मा मंगलवार को मुंबई के प्रैक्टिस कैंप में पहुंचे। वहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। इधर, विराट कोहली से भी बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट खेलने की उम्मीद करता है, लेकिन अभी तक स्टार बैटर की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला।      

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों फॉर्म में वापसी की जद्दोजहद कर रहे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में अपनी होम टीम मुंबई से जुड़ गए हैं।, जहां वह खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। यहां तक स्थिति बन आई कि उन्हें आखिरी टेस्ट से खुद को ही दूर कर लिया।   

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक सूत्र की माने तो मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए विराट कोहली की उपलब्धता को लेकर उनके तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का साफ निर्देश है कि घरेलू सत्र के दौरान घरेलू मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को वैलिड रीजन बताना होगा, जिसकी समीक्षा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) या उनके संबंधित राज्य संघ द्वारा की जाएगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के रणजी ट्रॉफी अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया। हालांकि आगामी मैचों के लिए उनके खेलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का उनका एक संकेत हो सकता है।

Similar News