inda vs ausa live: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, 107 रन पर ढेर इंडिया-ए

india a vs australia a live score today: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच गुरुवार से मैक्के में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए की पारी लड़खड़ा गई और 107 रन पर ही टीम ढेर हो गई। ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए।

Updated On 2024-10-31 10:06:00 IST
india a vs australia a live score today

india a vs australia a live score today: टीम इंडिया को नवंबर में 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिय़ा जाना है। उससे पहले ही इंडिया-ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। गुरुवार से इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मैक्के में पहला अनऑफिशियल टेस्ट
 खेला जा रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिय़ा-ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट पर ऑस्ट्रेलिय़ाई पेसर ने अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 

इंडिया-ए ने 86 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इसमें से 6 विकेट ब्रेंटन डोगेट ने झटके। इंडिया-ए की तरफ से देवदत्त पडिक्कल (36) टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने 21 रन की पारी खेली। बाकी कोई बैटर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल पाया और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। भारत में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन4, नीतीश रेड्डी 0 रन बना सके। 

Similar News