IND vs NZ Preview: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, ICC वनडे टूर्नामेंट में दोनों टीम का जीत का प्रतिशत 50-50

IND vs NZ Preview: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का लास्ट मैच रविवार (2 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। जानें अबतक हुए मैच में किसका पलड़ा भारी रहा है।

Updated On 2025-03-01 20:22:00 IST
IND vs NZ

IND vs NZ Preview: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का लास्ट मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। ये मैच जो जीतेगा, वह टीम ग्रुप ए की टेबल में टॉप पर होगी।

IND vs NZ: आईसीसी टूर्नामेंट में हेड to हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है। मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी करीब-करीब एक समान है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।

2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच बस एक बार टक्कर हुई है और वह भी 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जहां भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था।

IND vs NZ: पिच रिपोर्ट 
दुबई में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था। आंकडे बताने के लिए काफी हैं कि दुबई की पिच धीमी और स्पिन की मददगार है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता के दो मैच और उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज के तीन मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें इस धीमी पिच पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी ये वही टीम है जो कुछ महीने पहले ही भारतीय पिचों पर भारत को टेस्ट में 3-0 से हराकर इतिहास रच चुकी है।

IND vs NZ:  संभावित प्लेइंग इलेवन 

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन/डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क।

Similar News