IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कौन होगा भारत का विकेटकीपर; पंत, जुरेल या राहुल?

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। 2 मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई और दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा।

By :  Desk
Updated On 2024-09-14 22:03:00 IST
Pant Rahul

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ एक ही टेस्ट के लिए भारत ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। लेकिन चेन्नई टेस्ट में 11 ही प्लेयर्स खेलेंगे, यानी 5 प्लेयर्स को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम ने 3 विकेटकीपर्स भी हैं, जिनमें से एक को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलेगी। 

किसे मिलेगा मौका?
टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में 3 विकेटकीपर हैं। पंत करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्ट खेला, लेकिन फिर वह इंजर्ड हो गए। जबकि जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। 

जुरेल और राहुल ने क्या किया?
जुरेल के नाम 3 ही टेस्ट में 63.33 की औसत से 190 रन हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरी ओर राहुल के नाम 50 टेस्ट में 2863 रन हैं। वह 3000 रन के करीब हैं और अब तक 8 शतक लगा चुके हैं। 

पंत ने अब तक क्या किया?
ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इनमें 5 सेंचुरी और 11 फिफ्टी शामिल हैं, वह करीब 5 बार 90 से 99 रन के स्कोर के बीच आउट भी हो चुके हैं। वह इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगा चुके हैं। उनकी ही बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2021 के दौरान ऐतिहासिक गाबा टेस्ट जीता था। 

Similar News