Ind vs Ban: चेन्नई में घूमेगी गेंद, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी भारत की स्पिन तिकड़ी?

Ind vs Ban 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। चेपॉक में भारत के स्पिनर्स निर्णायक भूमिका में होंगे।

Updated On 2024-09-16 19:56:00 IST
Ind vs Ban 1st Test

Ind vs Ban 1st Test: भारत-बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली बार टीम टेस्ट मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, गेंदबाजी कोच की कमान मोर्ने मार्कल संभालेंगे। 

भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टी20 सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रही थी। वहीं, अब नई टीम और नई जोश के साथ टीम इंडिया चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेशी टीम को हराने के मकसद से उतरेगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है। घर में पाकिस्तान को टेस्ट मुकाबले हराने से बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं। वह भारत को भारत में हराने की पूरी कोशिश करेगी।  

इसे भी पढ़ें: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ कोरिया को 4-1 से हराया; चीन से खिताबी मुकाबला

ऐसी होगी भारत की स्पिन तिकड़ी
चेन्नई की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है यहां स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। गेंद घूमती है, जिससे बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा टीम इंडिया अपने स्पिन आक्रमण में 3 फिरकी गेंदबाजों में रखना चाहेगी। स्क्वॉड में शामिल आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। तीनों गेंदबाज अनुभवी हैं और पिच से थोड़ी भी मदद मिलने पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। 

कहां देख पाएंगे मैच का प्रसारण 
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 HD/SD पर होगा। वहीं, जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टॉस का सिक्का 9 बजे उछाला जाएगा।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शान्तो, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।  

Similar News