India vs Australia PM XI Live: भारत को 75 पर पहला झटका, यशस्वी 45 रन बनाकर आउट, पीएम XI 240 पर ढेर

India vs Australia PM XI Live score: भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच एडिलेड टेस्ट से पहले दो दिन का वॉर्म अप मैच कैनबरा में खेला जा रहा। पीएम इलेवन के 240 रन पर ढेर होने के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ही पारी की शुरुआत की।

Updated On 2024-12-01 15:11:00 IST
australia prime ministers xi vs india live

India vs Australia PM XI Live day 2: भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच कैनबरा में दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला जा रहा। पहला दिन बारिश में धुलने के बाद रविवार को टॉस हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 240 रन पर ढेर कर दिया। हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके। 

इसके बाद रोहित शर्मा के स्थान पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। यशस्वी 9 चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राहुल 25 रन पर खेल रहे। रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए नहीं उतरे हैं। तीन नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। वो पर्थ टेस्ट में अंगूठे में लगी चोट के कारण नहीं खेले थे।

भारत की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके हैं। प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से सैम कोंसटास ने 107 रन बनाए। 

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ हर्षित राणा ने 6 ओवर में 44 रन देकर 4 शिकार किए। उन्होंने चारों विकेट 6 गेंद के भीतर झटके। दो ओवर में हर्षित ने 2-2 विकेट झटकते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। आकाशदीप ने 2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जेडजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। 

मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने मैट रेनेशॉ को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आकाश दीप ने जेडन गुडविन को आउट किया। इसके बाद जैक क्लेटन, ओलिविर डेविस, जैक एडवर्ड्स और सैम हार्पर को आउट किया। डेविस (0), एडवर्ड्स (1), हार्पर (0) पर आउट हुए। एक समय ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन था लेकिन अगले 7 रन के भीतर उसके 5 विकेट गिर गए। 

यह भी पढ़ें: WTC final scenario: इंग्लैंड से मिली हार से न्यूजीलैंड की उम्मीदें टूटीं, भारत को मिल गई राहत; ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर

इस अभ्यास मैच के जरिए टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। पिछली बार भारत को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन के स्कोर पर भारत को आउट कर दिया था। हालांकि, इस बार भारत ने जीत से आगाज किया है और पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है। 

Similar News