u19 world cup ind w vs eng w: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का दम, इंग्लैंड को रौंदकर लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचा

u19 world cup ind w vs eng w: भारत मलेशिया में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।

Updated On 2025-01-31 15:36:00 IST
ind women vs eng women u19 world cup semi final

u19 world cup ind w vs eng w semi final: डिफेंडिंग चैंपियन भारत मलेशिया में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बड़ी आसानी से 9 विकेट से हराया। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। जहां उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। 

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंचीं हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन के लक्ष्य को 30 गेंद रहते महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ओपनर जी कमालिनी ने सबसे अधिक नाबाद 56 रन ठोके। इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वालीं गोंगाडी तृषा ने भी 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली। भारत ने 15 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अब 2 फरवरी को फाइनल में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी। 

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में बिना मैच गंवाए सेमीफाइनल में पहुंचीं भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक ही खेल दिखाया। भारत ने इंग्लैंड को को शुरुआती दो झटके दिए थे। हालांकि, इसके बाद डेविना पेरिन (45) और एबी नॉरग्रोव (30) के बीच 44 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड के लिए बड़े स्कोर की उम्मीद जताई। लेकिन, आयुषी शुक्ला ने पेरिन और फिर नॉरग्रोव को आउट कर भारत की वापसी कराई।

इसके बाद वैष्णवी शर्मा ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 79 रन था। लेकिन, 13 रन के भीतर ही इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 8 विकेट पर 92 रन हो गया। 

इसके बाद इंग्लैंड को और झटके नहीं लगे और उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाए। जवाब में जी कमालिनी और गोंगाडी तृषा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत की जीत की नींव रख दी। पिछले मैच में शतक ठोकने वाली तृषा ने 35 रन की पारी खेली। तृषा के आउट होने के बाद सानिका चालके ने कमालिनी के साथ साझेदारी कर 15वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी। 

बता दें कि पिछले साल मेंस टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही टक्कर हुई थी। इसके बाद महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की टीम इंडिया की तरह निकी प्रसाद की भारतीय महिला टीम विश्व कप पर कब्जा जमा पाती है या नहीं। 

Similar News