ICC T20I Rankings: वरुण चक्रवर्ती पहली बार टॉप-5 में आए, तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ सकते बाबर आजम का रिकॉर्ड

ICC T20I Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में पहली बार टॉप-5 में आए हैं। वहीं, तिलक वर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे।

Updated On 2025-01-29 15:04:00 IST
Tilak Varma Men’s T20I batting rankings

ICC T20I Rankings: भारत को भले ही इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को इस हार के बाद भी फायदा हुआ है। इन दोनों ने आईसीसी की ताजा जारी जारी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वरुण ने राजकोट टी20 में पांच विकेट लिए थे और इसका उन्हें बड़ा फायदा हुआ है और वो गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में 25 स्थान की छलांग लगाकर 5वें पायदान पर आ गए हैं। वरुण पांचवें पायदान पर आ गए हैं। ये उनकी बेस्ट रैंकिंग है। 

इसके साथ ही तिलक वर्मा बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ये तिलक के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। उन्होंने दूसरे टी20 में नाबाद 71 रन बनाकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। तिलक के 832 रेटिंग अंक सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल के बाद इस प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथे सर्वश्रेष्ठ हैं। वर्मा, जो दूसरे स्थान पर पहुंचने के समय 22 वर्ष और 82 दिन के थे, शीर्ष स्थान पर मौजूद ट्रैविस हेड से केवल 23 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। 

तिलक वर्मा के पास टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का अच्छा मौका है। यह रिकॉर्ड वर्तमान में बाबर आज़म के पास है, जो जनवरी 2018 में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने से पहले 23 वर्ष, 105 दिन के थे। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने अकील हुसैन के शीर्ष पर 44 दिन के सिलसिले को तोड़ दिया है। रशीद ने दूसरे और टी20 में 1-1 विकेट लिए थे। दोनों मैच में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी। रशीद की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में जीत हासिल की थी। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के लेग स्पिनर ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है, इससे पहले वह दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक एक साल के लिए शीर्ष स्थान पर रहे थे।

Similar News