Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे 19 करोड़, सेमीफाइनल हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

Champions Trophy 2025 prize money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। चैंपियन टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी 19.50 करोड़ रुपये बतौर इनाम मिलेंगे। इस बार कुल प्राइज मनी में 53 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Updated On 2025-02-14 12:30:00 IST
ICC Champions trophy 2025 prize money

Champions Trophy 2025 prize money: 2017 के बाद आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, और विजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.50 करोड़ रुपये) की इनामी राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि निर्धारित की है, जो 2017 की तुलना में 53% अधिक है। फाइनल हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.57 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

इसके अलावा, ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 34,000 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) की अतिरिक्त राशि मिलेगी। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $350,000 डॉलर (करीब 3.04 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को न्यूनतम 125,000 डॉलर (1 करोड़ रुपये) की राशि मिलना तय है।

पाकिस्तान में 1996 के बाद ICC टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इससे पहले 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुछ मैच पाकिस्तान में हुए थे। यह टूर्नामेंट कराची, लाहौर और रावलपिंडी के तीन प्रमुख शहरों में खेला जाएगा।

फॉर्मेट और हिस्सा लेने वाली टीमें
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट ऐसा है कि आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

हर चार साल में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
आईसीसी ने यह भी घोषणा की है कि अब से पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी हर 4 साल में आयोजित होगी। इसके अलावा, 2027 से महिला चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू होगी, जो टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने क्या कहा
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक अहम अवसर है। यह टूर्नामेंट वनडे क्रिकेट में टॉप टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को दिखाता है। 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि आईसीसी की क्रिकेट में निवेश करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह टूर्नामेंट सिर्फ इनामी राशि के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट के विकास और इसके लंबे समय तक स्थायित्व के लिए भी महत्वपूर्ण है।'

आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरा होगा, जहां दुनिया की शीर्ष वनडे टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।

Similar News