IND vs AUS Pitch Rating: सिडनी टेस्ट की पिच से खुश नहीं ICC, दी ऐसी रेटिंग, ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच

IND vs AUS Test Series Pitch Rating: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस्तेमाल हुई पिच को लेकर रेटिंग जारी की है। सिडनी के विकेट को लेकर आईसीसी खुश नहीं लग रहा।

Updated On 2025-01-08 12:59:00 IST
icc sydney test pitch rating

IND vs AUS Test Series Pitch Rating: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पिच की रेटिंग का खुलासा किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच अलग-अलग वेन्यू पर मुकाबले खेले गए थे। पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था, जो ढाई दिन में खत्म हो गया था। इस पिच की रेटिंग देखकर ऐसा लग रहा कि जैसे आईसीसी इससे खुश नहीं। आईसीसी ने सिडनी की पिच को Satisfactory यानी संतोषजनक रेटिंग दी है। इसके अलावा बाकी पिच को very good category में रखा है। 

BGT 2024-25 में इस्तेमाल की अन्य 4 पिच- पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विकेट को "बहुत अच्छी" रेटिंग मिली है। ब्रिसबेन टेस्ट को छोड़ दें तो सीरीज के बाकी 4 टेस्ट में नतीजा आया था। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 

सिडनी की पिच को संतोषजनक रेटिंग मिली
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच, जिस पर तेज गेंदबाजों का दबदबा था, में भरपूर सीम मूवमेंट और  असमान उछाल नजर आया था। कई गेंद खिलाड़ियों के शरीर पर जाकर लगी थी। ग्राउंड्समैन ने इस सीज़न की टेस्ट पिच के लिए घास की एक नई किस्म का इस्तेमाल किया, जिसे पिछली गर्मियों में शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान आज़माया गया था, और इसका नतीजा यह हुआ कि सिडनी टेस्ट अब तक का तीसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा - मैच में केवल दो अर्धशतक बने, एक डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर द्वारा और दूसरा ऋषभ पंत ने 29 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। सिर्फ 1141 गेंद में मैच का नतीजा निकल आया था। ये इस वेन्यू के इतिहास में तीसरा सबसे छोटा मुकाबला था और पिछले 94 सालों में सबसे छोटा मैच था। 

ढाई दिन में टेस्ट खत्म हो गया था
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद सिडनी के असमान उछाल वाले विकेट पर सवाल उठाए थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वो ऐसे विकेट चाहते थे कि जिसमें कंडीशंस गेंदबाजी के लिए अनुकूल हों। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए भी सिडनी में सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर कहा था कि टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए ऐसे विकेट अहम हैं। यह लगातार दूसरा सीजन है जब सिडनी की पिच को संतोषजनक रेटिंग दी गई है, एक साल पहले पाकिस्तान टेस्ट के लिए भी सिडनी के विकेट को यही रेटिंग मिली थी।

कैसी होती है पिच की रेटिंग?
पिच रेटिंग सिस्टम को 2023 में संशोधित किया गया था और 6 से घटाकर 4 कैटेगरी कर दी गई थी। इसमें बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त। असंतोषजनक या अनुपयुक्त रेटिंग प्राप्त करने पर स्थलों को डिमेरिट अंक दिए जाते हैं।

Sydney cricket ground की पहले भी गेंदबाजों को पर्याप्त मदद न देने वाली पिचों के लिए आलोचना की गई है, जिसके साथ खराब मौसम के कारण 2018-19 और 2022-23 के बीच पांच सीजन में चार मैच ड्रॉ हुए थे।

Similar News