smat 2024: 6,6,6,4,6....हार्दिक पंड्या ने तो लगा दी छक्के-चौकों की रेल, एक ओवर में कूट डाले इतने रन

syed mushtaq ali trophy 2024: हार्दिक पंड्या का सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन जारी है। हार्दिक ने बड़ौदा की कप्तानी करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ 23 गेंद में 47 रन कूटे। इस दौरान एक ओवर में 28 रन ठोके।

Updated On 2024-11-29 15:15:00 IST
Hardik pandya smat 2024: हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक ओवर में 28 रन कूटे।

syed mushtaq ali trophy 2024: हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे और उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में 23 गेंद में 47 रन की पारी खेली। 

पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी में पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर पी सुल्तान के एक ओवर में सबसे ज्यादा 28 रन शामिल रहे। इस ओवर में पंड्या ने 6, 0, 6, 6, 4, 6 रन बनाए। यानी ओवर में पंड्या के बल्ले से 4 छक्के और एक चौका निकला। बड़ौदा ने पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत त्रिपुरा के 110 रन के लक्ष्य को मात्र 11.2 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ भी हार्दिक पंड्या ने इसी तरह की पावर हिटिंग की थी, जहां उन्होंने 30 गेंदों पर 69 रन बनाए थे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के गुरजपनीत सिंह के एक ओवर में बनाए गए 29 रन भी शामिल थे। पंड्या ने उस ओवर में लगातार 4 छक्के मारे थे, जो पंड्या के घातक फॉर्म को दिखाता है। टूर्नामेंट में इससे पहले, पंड्या ने दो नाबाद मैच विजयी पारियां खेली थीं - उत्तराखंड के खिलाफ 21 गेंदों पर 41 और गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों पर 74 रन। उनकी लगातार पावर-हिटिंग इस साल के SMAT का एक प्रमुख आकर्षण रही। 

पंड्या के इस पावर पैक्ड प्रदर्शन के दम पर बड़ौदा इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार दिख रहा। 

Similar News