gt vs mi preview: गुजरात टाइटंस की घर में मुंबई इंडियंस से टक्कर, दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश

gt vs mi preview: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है।

Updated On 2025-03-29 10:46:00 IST
gt vs mi preview

gt vs mi preview: आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हारीं हैं। ऐसे में दोनों ही इस मुकाबले में जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। 

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए ये मुकाबला खास होने वाला है। उनका पहला मैच उसी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ होगा, जिसे उन्होंने एक बार चैंपियन बनाया है। लेकिन इस बार अहमदाबाद में उनके लिए माहौल कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा।

पिछले साल जब हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में अहमदाबाद आए थे, तो उन्हें दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। फैंस, जिन्होंने कभी उन्हें हीरो की तरह सिर आंखों पर चढ़ाया था, वही उन्हें जमकर बू कर रहे थे। इस बार देखना होगा कि क्या उन्हें अपने पुराने फैंस का प्यार मिलेगा या फिर वही पुराना विरोध देखने को मिलेगा।

मुंबई इंडियंस को मिलेगी मजबूती
हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहला मुकाबला ओवर-रेट पेनल्टी के कारण मिस किया था, लेकिन अब वह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी मौजूदगी से मुंबई इंडियंस का संतुलन बेहतर होगा। 

गुजरात टाइटन्स के लिए नई चुनौती
गुजरात टाइटन्स के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। उनके स्टार स्पिनर राशिद खान पिछले दो आईपीएल सीजन में आठ से ज्यादा की इकॉनमी से रन दे रहे हैं। इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ वह चार ओवर में 48 रन लुटा बैठे थे। अगर अहमदाबाद की पिच फिर से बल्लेबाजों के अनुकूल रही, तो फिर गुजरात के लिए परेशानी बढ़ सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित XI और कॉम्बिनेशन
गुजरात टाइटन्स वॉशिंगटन सुंदर को टीम में कैसे फिट करेंगे, यह बड़ा सवाल है। पिछले मैच में वह सब्स्टीट्यूट रहे थे और अभी उन्हें मौका मिलने की संभावना कम दिख रही। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक की वापसी के अलावा ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं।

गुजरात टाइटन्स (संभावित XI): शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस (संभावित XI): रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।

गिल और सूर्या पर रहेंगी नजर
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में 33 रन ठोककर तेज शुरुआत की थी। इस बार भी उनसे आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा। वह पिछले 10 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 119 रन बना पाए हैं और इस मैच में उन्हें फॉर्म में वापसी करनी होगी।

पिच और मौसम का हाल
अहमदाबाद में दिन के समय तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन मैच के दौरान यह 25-27 डिग्री तक गिर जाएगा। ओस का असर रहेगा, जिससे बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा। आईपीएल 2024 में यहां खेले गए 8 में से 6 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते थे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

दोनों टीमों के अगले मुकाबले
गुजरात टाइटन्स इस मैच के बाद 2 और 6 अप्रैल को क्रमशः बैंगलोर और हैदराबाद में खेलने वाले हैं। मुंबई इंडियंस के पास आराम का ज्यादा समय नहीं है, क्योंकि उन्हें अगले ही दिन (1 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना है। इसके बाद वे 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेंगे।

Similar News