csk vs pbks: पंजाब किंग्स को चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी की उंगली टूटी; IPL से होगा आउट!
csk vs pbks: ग्लेन मैक्सवेल की उंगली फ्रैक्चर होने के कारण वह IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं। चोट उन्हें ट्रेनिंग के दौरान लगी और स्कैन के बाद स्थिति गंभीर पाई गई। इसी कारण से वो चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं उतरे।
csk vs pbks: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के वक्त बताया कि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की उंगली फ्रैक्चर हो गई है और वह इस सीजन से बाहर हो सकते हैं।
मैक्सवेल के टीममेट और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने भी पुष्टि की कि यह चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। शुरुआत में इसे मामूली समझा गया लेकिन स्कैन के बाद पता चला कि फ्रैक्चर गंभीर है।
स्टॉयनिस ने मैक्सवेल की चोट को लेकर कहा कि मैक्सी की उंगली टूट गई है। शुरुआत में हमें लगा कि कुछ खास नहीं है लेकिन स्कैन में स्थिति गंभीर निकली। अफसोस की बात है कि वह शायद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मैक्सवेल का प्रदर्शन रहा फीका
मैक्सवेल इस सीजन में बल्ले से फॉर्म में नहीं दिखे। 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 48 रन बनाए हैं, जिसमें पिछली चार पारियों में उनका स्कोर सिंगल डिजिट में रहा। हालांकि, गेंद से उन्होंने कुछ योगदान जरूर दिया और चार विकेट झटके। उन्हें 2025 के मेगा ऑक्शन में PBKS ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पंजाब को बदलना पड़ा टीम कॉम्बिनेशन
मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ सूर्यांश शेडगे को मौका दिया और सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ प्लेइंग इलेवन उतारी। कप्तान अय्यर ने कहा, 'हमारे पास बेंच स्ट्रेंथ में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो मैच जिता सकते हैं। हम उसी पर भरोसा कर रहे हैं।'
PBKS को बड़ा नुकसान मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बाहर होना पंजाब की रणनीति और संतुलन पर असर डाल सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस खिलाड़ी को उनके विकल्प के तौर पर उतारती है और आगामी मुकाबलों में कैसे वापसी करती है।
(प्रियंका)