BBL Video: डेब्यू मैच में बेटे की गेंद पर लगा छक्का, पिता ने पकड़ा कैच, क्रिकेट मैदान में हुआ अजब-गजब ड्रामा

BBL Video: क्रिकेट में कोई बैटर छक्का मारे और स्टेडियम में बैठा दर्शक कैच पकड़ ले। ऐसे वाकये तो बहुत हुए हैं। लेकिन, बेटे की गेंद पर अगर छक्का लगे और दर्शक दीर्घा में बैठे पिता कैच लपक ले, ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलता है। बिग बैश लीग में ऐसा ही कुछ हुआ है।

Updated On 2025-01-13 16:10:00 IST
big bash league catch

BBL Video: बिग बैश लीग के एक मैच में ऐसा कुछ देखने और सुनने को मिला, जो क्रिकेट में कम ही देखने और सुनने को मिलता है। दरअसल, लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच एक मुकाबला हुआ था, इस मैच में स्ट्राइकर्स की तरफ से लियाम हैस्केट ने डेब्यू किया था। स्ट्राइकर्स ने युवा गेंदबाज पर विश्वास जताया और उसे नई गेंद थमा दी। हैस्केट ने भी निराश नहीं किया और उन्होंने अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया। हालांकि, इस विकेट से ज्यादा चर्चा हैस्केट की गेंद पर लगे एक छक्के की हो रही। 

दरअसल, मैच के दौरान हैस्केट की गेंद पर छक्का लगा, जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे उनके पिता ने लपका। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा। हालांकि लियाम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उनके पहले ओवर में माइकल नेसर ने दो छक्के मारे थे। इस तरह हैस्केट के इस ओवर में 15 रन आए। हालांकि, उन्होंने नेसर से बदला लेते हुए ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज को 8 गेंदों पर 18 रन पर आउट कर ओवर खत्म किया। 

लियाम ने अगले ओवर की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं की। नाथन मैकस्वीनी ने उनकी गेंद पर लगातार दो चौके मारे और इसके बाद मैकस्वीनी ने तीसरी गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की तरफ पुल किया और गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और दिलचस्प बात ये है कि उसे लियाम के पिता लॉयड ने लपका। इसके बाद स्टेडियम में शोर मचने लगा। 

उस समय कॉमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने ये खुलासा किया कि लॉयड लियाम के पिता हैं। हालांकि, बेटे की गेंद पर लगे छक्के से शायद ही वो खुश होंगे। गिलक्रिस्ट ने फॉक्स पर कहा, 'वह आदमी लियाम हैस्केट का पिता है। वह वहीं बैठा रहा और कार्यवाही से बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहा था। उसने बहुत शांत तरीके से खेला। हमें लगा कि वह एक अच्छा ग्राहक है, लेकिन वह इस बात से बहुत निराश था कि उसके बेटे को पहली बार मैदान से बाहर कर दिया गया।'

Similar News