BCB New President: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 7 मैच खेलने वाले को कमान

BCB New President: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बुधवार को बोर्ड मीटिंग हुई। इसमें नजमुल हसन ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जानें उनकी जगह कौन चेयरमैन बना।

Updated On 2024-08-21 12:49:00 IST
Faruque Ahmed to be the new BCB president

BCB New President: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच देश के क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हो गया। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद फारुक अहमद नए प्रेसिडेंट बने हैं। बुधवार को ढाका में बीसीबी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेलने वाले फारुक इससे पहले दो बार बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। 2003 से 2007 तक और 2013 से 2016 तक। उन्होंने मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे तीन सदस्यीय चयन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे।

इससे पहले, आईसीसी ने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथलपुथल और हिंसा को देखते हुए इस साल वहां होने वाले महिला टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया था। हालांकि, बांग्लादेश अभी भी टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा। बांग्लादेश की मेंस टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है। यहां उसे 2 टेस्ट की सीरीज में हिस्सा लेना है। इसका पहला मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाएगा। 

Similar News