dc vs kkr 2025: दुश्मंता चमीरा बने सुपरमैन, बाज की तरह गोता लगाकर पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट! नजर नहीं हटेगी

dushmanta chameera flying catch: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की तरफ से खेल रहे दुश्मंता चमीरा ने बाउंड्री पर अनुकूल रॉय का हवा में उड़कर कैच लपका।

Updated On 2025-04-30 13:28:00 IST
dushmanta chameera catch

dushmanta chameera flying catch: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हराया। मैच में जहां एक ओर दिल्ली के स्पिनर्स ने कमाल दिखाया, वहीं तेज गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई, खासकर श्रीलंकाई पेसर दुश्मंता चमीरा की। हालांकि चमीरा ने आखिरी ओवर में हवा में गोता लगाकर ऐसा करिश्माई कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 

पावरप्ले में रहमानुल्ला गुरबाज और सुनील नारायण ने DC के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। चमीरा के एक ओवर में तो 25 रन लूट लिए गए। लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने मैदान पर खुद को साबित करते हुए स्क्वायर लेग बाउंड्री पर हवा में उड़ते हुए जो कैच पकड़ा, वह मैच का सबसे बेहतरीन क्षण बन गया।

मैच के अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और अनुकूल रॉय ने एक लो फुल टॉस को फ्लिक किया जो चौके के लिए जा रहा था। लेकिन चमीरा ने शानदार डाइव लगाकर बाउंड्री के पास एक असंभव सा कैच पकड़ लिया। कुछ पल के लिए कमेंटेटर और खुद स्टार्क भी कन्फ्यूज़ थे कि कैच पकड़ा गया है या नहीं। लेकिन रिप्ले में साबित हुआ कि चमीरा ने कमाल का कैच लपक लिया है।

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में ये रीकवरी काफी नहीं थी। केकेआर ने 204/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली ने एक समय तक अच्छा खेल दिखाया और स्कोर 136/3 तक पहुंचा दिया था। लेकिन फिर आया सुनील नारायण का तूफान।

नारायण ने दो ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उनकी शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और टीम लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई। यह हार दिल्ली की छह मैचों में चौथी हार थी और खास बात यह रही कि तीन हार घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर मिली हैं।

Similar News