Duleep Trophy 2024 Schedule: दिलीप ट्रॉफी नए फॉर्मेट में होगा, जानें कितनी टीमें लेंगी हिस्सा और कब से मुकाबले होंगे

Duleep Trophy 2024 Schedule: दिलीप ट्रॉफी पहले जोनल फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन अब टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में होगा। इसका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है।

Updated On 2024-08-12 17:51:00 IST
Duleep Trophy 2024/25 Full Schedule

Duleep Trophy 2024 Schedule: श्रीलंका के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक पर है। अब टीम इंडिया को सीधे सितंबर में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाना है। इस सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में उतरेंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए ये निर्देश जारी किए थे कि अगर वो नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं तो फिर घरेलू क्रिकेट खेले हैं। इसे देखते हुए दिलीप ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 

दिलीप ट्रॉफी पहले जोनल फॉर्मेट में खेला जाता है। अलग-अलग 6 जोन की टीम इसमें हिस्सा लेती हैं। लेकिन, इस साल नए फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट होगा। अब जोनल के स्थान पर टीमों के बीच मुकाबले होंगे। सेलेक्शन कमेटी ने जोनल सिस्टम के स्थान पर टीम फॉर्मेट का मॉडल लागू किया है। इस बार दिलीप ट्रॉफी में चार टीमें- इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी हिस्सा लेंगी। 

दिलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होगा। पहले मैच में इंडिया-ए की टक्कर इंडिया-बी से होगी। दूसरे मैच में इंडिया-सी और डी एक दूसरे से भिड़ेंगी। कुल मिलाकर 6 मैच 19 सितंबर तक चलेंगे और सभी मुकाबले फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में खेले जाएंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिहाज से दिलीप ट्रॉफी अहम साबित हो सकता है। सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे शुरू होंगे। ये मैच अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई प्रतियोगिता का एक राउंड बेंगलुरु में करा सकती है। 

Duleep Trophy 2024/25 Full Schedule 

मैच 1: 5-8 सितंबर, 2024- इंडिया-A vs इंडिया-B, सुबह 9:00 बजे
मैच 2: 5-8 सितंबर, 2024- इंडिया C vs इंडिया-D, सुबह 9:00 बजे
मैच 3: 12-15 सितंबर, 2024 -इंडिया-A vs इंडिया-D, सुबह 9:00 बजे
मैच 4: 12-15 सितंबर, 2024- इंडिया- B vs इंडिया-C, सुबह 9:00 बजे
मैच 5: 19-22 सितंबर, 2024- इंडिया- B vs इंडिया- D, सुबह 9:00 बजे
मैच 6: 19-22 सितंबर, 2024- इंडिया-A vs इंडिया- C, सुबह 9:00 बजे

Similar News