Digvesh Rathi: कोई तो रोक लो! सजा मिली पर टशन नहीं छोड़ा; दिग्वेश राठी ने छक्के-चौके उड़ाने वाले को पल में किया खामोश!

Digvesh Rathi signature celebration: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के बैटर रयान रिकेल्टन को आउट करने के बाद वही नोटबुक सेलिब्रेशन के अंदाज में जश्न मनाया, जिसके लिए उनपर जुर्माना लग चुका है।

Updated On 2025-04-27 18:20:00 IST
digvesh rathi notebook celebration

Digvesh Rathi signature celebration: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई के ओपनर रयान रिकेल्टन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 

रिकेल्टन, जो इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग कर रहे हैं, ने पहले ही ओवर से साफ कर दिया कि वह गेंदबाजों पर जमकर टूटेंगे। तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी के बावजूद रिकेल्टन ने बेखौफ होकर स्ट्रोक्स लगाए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। खास बात ये रही कि रिकेल्टन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जो इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे तेज अर्धशतक रहा। मैदान में मौजूद दर्शकों के बीच उनके हर शॉट पर जोरदार तालियां गूंज रही थीं।

लेकिन जैसे ही लगने लगा कि रिकेल्टन बड़ी सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं, युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने बाजी पलट दी। नौवें ओवर में राठी ने एक शानदार गुगली डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर अतिरिक्त स्पिन के साथ टप्पा खाई। रिकेल्टन ने उसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठी और गेंद सीधे बैकवर्ड प्वाइंट पर गई। वहां फील्डिंग कर रहे आयुष बदोनी ने फुर्ती दिखाते हुए शानदार कैच लपका और रिकेल्टन की पारी का अंत किया।

इस अहम विकेट के बाद दिग्वेश राठी ने अपनी ट्रेडमार्क 'नोटबुक' सेलिब्रेशन निकालकर जश्न मनाया, जो इस आईपीएल सीजन में उनका खास अंदाज बन गया है। राठी का ये ब्रेकथ्रू लखनऊ के लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि रिकेल्टन की पारी ने मुंबई को तेजी से मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि, रिकेल्टन की ये विस्फोटक बल्लेबाजी फैंस को काफी देर तक याद रहेगी, वहीं राठी ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें आईपीएल का उभरता सितारा कहा जा रहा है।

अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है, लेकिन रिकेल्टन और राठी के इस टक्कर ने मैच को रोमांचक जरूर बना दिया है।

Similar News