IPL 2025: क्या प्रीति जिंटा ने पंत की बेइज्जती की थी? वायरल पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किया दूध का दूध और पानी का पानी

IPL 2025: सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत को लेकर वायरल हो रही खबर को किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने फेक न्यूज बताया है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-19 18:03:00 IST
rishabh pant shreyas iyer

Preity zinta Rishabh pant controversy: आईपीएल 2025 के बीच सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को उनके बेहतर प्रदर्शन के चलते चुना। वायरल पोस्ट में यहां तक कहा गया कि प्रीति जिंटा ने खुद कहा था कि हमें बड़ा नाम नहीं, बड़ा परफॉर्मर चाहिए था, इसलिए अय्यर को चुना।

हालांकि, पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने तुरंत इस पर रिएक्ट किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर इस खबर को फेक न्यूज बता दिया। प्रीति ने साफ कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने कही ही नहीं है।

बात करें असल आंकड़ों की, तो मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा जबकि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन अब तक का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ एक हाफ-सेंचुरी शामिल है।

वहीं दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने 7 मैचों में 257 रन बनाए हैं और 3 बार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने पंजाब किंग्स को 7 में से 5 मैचों में जीत दिलाकर टीम को पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।

अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने पिछले मैच में बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया। अब दोनों टीमें रविवार को एक बार फिर मुल्लापुर (चंडीगढ़) में आमने-सामने होंगी। जहां पंजाब ने इस सीजन में 3 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं बेंगलुरु ने अब तक खेले गए सभी 4 अवे मैच जीते हैं।

(प्रियंका)

Similar News