T20 World record: पूरी प्लेइंग-11 से करा दी गेंदबाजी, इस टीम ने बना डाला महारिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

T20 World record: सैयद मुश्ताक टी20 ट्रॉफी में दिल्ली ने मणिपुर के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। ये टी20 में रिकॉर्ड है।

Updated On 2024-11-29 14:18:00 IST
SMAT Delhi vs manipur: दिल्ली ने टी20 में महारिकॉर्ड बना डाला।

T20 World record: वैसे तो टी20 खेल बल्लेबाजों का है...इसमें चौके-छक्कों के ही रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसे में अगर कोई टीम गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाए तो ताज्जुब होना लाजमी है। दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में ऐसा ही एक रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली ने मणिपुर के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में शामिल सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। ये टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले गए SMAT T20 Tournament के एक मैच में दिल्ली ने मणिपुर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस मैच में दिल्ली ने विकेटकीपर समेत सभी 11 खिलाड़ियों से बॉलिंग कराई। इससे पहले किसी टी20 मैच में किसी टीम ने सबसे अधिक 9 खिलाड़ियों का इस्तेमाल बतौर गेंदबाज किया था। 

मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने सबको चौंकाते हुए मैच में पूरी प्लेइंग-11 से गेंदबाजी करा दी। वो खुद टीम के विकेटकीपर हैं। उन्होंने भी 2 ओवर गेंदबाजी की और मैच में 1 विकेट झटका। बदोनी ने एक ओवर मेडन भी फेंका। 

दिल्ली के लिए गेंद से दिग्वेश (2/8) और हर्ष त्यागी (2/11) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि प्रियांश आर्य (1/2) और आयुष सिंह (1/7) ने भी विकेट लिए। अपने सभी संसाधनों का उपयोग करने के बावजूद, दिल्ली मणिपुर को ऑल आउट नहीं कर सकी। टेस्ट में भी एक बार ऐसा हो चुका है। 2002 में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी। 

Similar News