DC Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, सुनील नरेन ने झटके 3 विकेट

DC Vs KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हरा दिया। सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके।

Updated On 2025-04-29 23:37:00 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया।

DC Vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। केकेआर के लिए गेंदबाज सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की, जिन्होंने क्रमश: 3 और 2 विकेट लिए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिससे दिल्ली के बल्लेबाज चेज नहीं कर पाए।

दूसरी पारी का हाइलाइट:
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस (62), अक्षर पटेल (43) और विप्रज निगम (38) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 190/9 रन ही बना पाई। वहीं, केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 3/29 विकेट झटके। इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि अनुकूल रॉय और वैभव अरोड़ा को 1-1 विकेट मिले।

पहली पारी का हाइलाइट:
KKR ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी ने बीच में विकेट लेकर रन रोक दिए। कोलकाता के एक भी बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा नहीं किया। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले अंगक्रिश रघुवंशी रहे, जिन्होंने 32 गेंदों में 3 चौक्के और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 26-26 रन बनाए। इसके अलावा, सुनील नरेन (27 रन) और रिंकू सिंह (36 रन) ने अच्छी पारियां खेली।

दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क (3 विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा, अक्षर पटेल और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए, जबकि दुष्मंथा चमीरा के खाते में  1 विकेट गए।

दिल्ली को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत है। कप्तान अक्षर पटेल और ओपनर एफ डु प्लेसिस पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं, KKR की टीम अपने स्टार गेंदबाज आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

DC Vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।

DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा।

कोलकाता नाइट राइडर्स XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।

KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह।

Similar News