Dawid Malan: इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले धाकड़ बैटर का संन्यास, टी20 में भी था नंबर-1

Dawid Malan retirement: इंग्लैंड के बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वो टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर रहे थे।

Updated On 2024-08-28 14:55:00 IST
Dawid Malan retires from international cricket

Dawid Malan retirement: इंग्लैंड के पूर्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मलान, जिन्होंने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 खेले हैं, इंग्लैंड के केवल दो बल्लेबाजों (जोस बटलर के साथ) में से एक हैं, जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक बनाए हैं। हालांकि, पिछले साल भारत में 50 ओवर के विश्व कप के बाद से वह इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं थे, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज़ से बाहर होने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। 

2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू पर 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर खुद को साबित करने वाले डेविड मलान को इंग्लैंड टीम के साथ पहली सफलता एशेज दौरे पर मिली, जहां उन्होंने पर्थ में जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी करते हुए 227 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली थी। ये मलान की इकलौती शतकीय पारी थी। 

मलान को असली पहचान, टी20 फॉर्मेट में ही मिली। खासतौर पर इंग्लैंड के 2019 वनडे विश्व कप जीतने के बाद से ही टी20 में मलान ने अपना लोहा मनवाया और इंग्लैंड की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की की। इसी साल की सर्दियों में उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर महज 48 गेंद में टी20 में शतक ठोका था।

सितंबर, 2020 में मलान बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए और अगले साल मार्च में वो टी20 में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले बैटर बने। इसके लिए उन्होंने महज 24 पारियां ली। वो 2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ लगी चोट की वजह से वो नॉक-आउट मुकाबले नहीं खेल पाए थे। 

टाइम्स से बात करते हुए, मालन ने कहा कि मैंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद से की गई सभी उम्मीदों को पार किया। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में खुद को उतने बेहतर तरीके से स्थापित नहीं कर पाया। इसका हमेशा मलाल रहेगा। उन्होंने 22 टेस्ट में 1074 रन बनाए। इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 22 में से 10 टेस्ट तो मलान ने 2017-18, 2021-22 के ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे पर ही खेले थे। 

Similar News