csk vs pbks preview: पंजाब किंग्स का घर में चेन्नई से सामना, होम ग्राउंड पर श्रेयस की सेना की हार का सिलसिला थमेगा?

csk vs pbks preview: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। होम ग्राउंड में पंजाब का रिकॉर्ड बेहद खराब है।

Updated On 2025-04-08 12:24:00 IST
csk vs pbks preview: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स से टक्कर होगी।

csk vs pbks preview: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ये मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पंजाब के लिए ये सीजन अबतक अच्छा रहा है। टीम ने 3 में से 2 अवे मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे स्थान पर है। हालांकि, मुल्लांपुर में खेले गए पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। होम ग्राउंड पर पंजाब का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। 

PBKS के लिए घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना किसी चुनौती से कम नहीं है। 2024 में IPL में शामिल हुए नए होम वेन्यू मुल्लांपुर में पंजाब ने 6 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ़ 1 में ही उसे जीत मिली है। घरेलू मैदान पर पंजाब का संघर्ष सिर्फ मुल्लांपुर तक सीमित नहीं है। धर्मशाला में उन्होंने 2023 से अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी ही गंवाए हैं। वहीं, मोहाली में भी 5 में से सिर्फ़ एक ही मुकाबला जीता है। यानी पंजाब के पक्ष में होम एडवांडेज जैसा कुछ नहीं है। 

दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और 2020 व 2022 जैसे संकेत नजर आने लगे हैं। इन दोनों सीज़नों में टीम शुरुआती मैच हारने के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है।

क्या है चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी? 
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक चेन्नई को घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिल रहा। बड़े भारतीय नाम जैसे राहुल त्रिपाठी और दीपक हूडा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका ना देने का रवैया भी टीम पर भारी पड़ रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़, जो 2021 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं, इस बार अपनी पसंदीदा ओपनिंग पोजीशन पर नहीं खेल रहे हैं। इस बदलाव का असर उनकी फॉर्म पर साफ नजर आ रहा।

पंजाब के युवा खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे
पंजाब किंग्स (PBKS) को भी अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए अबतक गेम चेंजर साबित हुए हैं। नए कोच रिकी पोंटिंग ने युवाओं पर भरोसा जताया है। प्रियंश आर्या, नेहल वढेरा और प्रभसिमरन सिंह को लगातार मौके मिल रहे हैं। शुरुआत में दो शानदार जीत और अब भी टीम में आत्मविश्वास दिख रहा है, हालांकि पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गए।

क्या स्लो पिच CSK को फायदा दे सकती है? 
मुल्लांपुर की पिच धीमी है और स्पिनरों को मदद मिल सकती है। चेन्नई को ऐसी पिचें रास आती हैं। पिछले मैच में RR ने तीन स्पिनरों के साथ यहां शानदार प्रदर्शन किया था। CSK को उम्मीद है कि जडेजा, अश्विन और नूर अहमद की तिकड़ी मैच का पासा पलट सकती है।

इन खिलाड़ियों पर नजर 
शिवम दुबे इस सीज़न में बिल्कुल नहीं चल पाए हैं। 4 मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 19 है। वहीं, PBKS के युजवेंद्र चहल अब तक विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं और पूरी ओवर भी नहीं फेंक पा रहे।

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अबतक 30 मैच हुए हैं। इसमें CSK ने 16 और पंजाब ने 14 मुकाबले जीते हैं। वहीं हाल के सीज़न में पलड़ा PBKS का भारी रहा। पंजाब किंग्स ने पिछले 7 में से 5 मैच जीते हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

PBKS: प्रियंश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल।

Similar News