Cricket history: दुनिया के 3 सबसे खतरनाक गेंदबाज; अकेले दम पर खत्म कर दी पूरी पारी, एक भारतीय भी शामिल

Test Cricket: 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 20 खिलाड़ी एक पारी में 9 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-09-17 14:02:00 IST
Jim Laker

टेस्ट क्रिकेट इतिहास को 150 साल पूरे होने में 2 ही साल बाकी है। अबतक 2500 से ज्यादा टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें से 1757 के नतीजे आए, जबकि 789 मुकाबले ड्रॉ हो गए। इन ढाई हजार मुकाबलों की 10 हजार पारियों में महज 3 बार ऐसा हुआ, जब एक ही पारी में कोई गेंदबाज सभी 10 विकेट ले सका है। 

कौन हैं नंबर-1?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली बार 10 विकेट लेने का कारनामा आज से 68 साल पहले 1956 में हुआ था। जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम लेकर ने मैनचेस्टर के मदैान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 53 रन देकर 10 विकेट झटक लिए थे। उसी मैच की पहली पारी में लेकर ने 9 विकेट भी झटके थे। 

दूसरे नंबर पर कौन?
भारत से अनिल कुंबले भी एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 1999 में दिल्ली के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ चौथी पारी में यह कारानामा किया था। उन्होंने महज 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे। 

तीसरे नंबर पर कौन?
10 विकेट लेने वाले प्लेयर्स में सबसे लेटेस्ट प्लेयर न्यूजीलैंड के एजाज पटेल हैं। जिन्होंने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के ही खिलाफ 10 विकेट लिए थे। उन्होंने 47.5 ओवर बॉलिंग कर 119 रन दिए थे। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ गया था। 
  

Similar News