BGT 2024: 'कोचिंग स्टाफ क्या कर रहे थे, क्यों नहीं छुट्टी कर दें इनकी...' भारत की हार पर फूटा गावस्कर का गुस्सा

Sunil Gavaskar on team india loss: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का कसूरवार बॉलिंग और बैटिंग कोच को भी ठहराया है।

Updated On 2025-01-06 09:22:00 IST
sunil gavaskar on team india

Sunil Gavaskar on team india loss: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के अपने बेहद खराब दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ की जमकर आलोचना की। गावस्कर ने टीम के बॉलिंग और बैटिंग कोच को आड़े हाथ लिया। बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अभिषेक नायर को बैटिंग कोच, रेयान टेन डोशेट को फील्डिंग कोच और मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाया गया था। 

सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट गंवाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लेकर कहा, 'आपके कोचिंग स्टाफ़ ऑस्ट्रेलिया में क्या कर रहे थे? आपके बॉलिंग कोच और आपके बैटिंग कोच.. ख़ास तौर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ जब हम 46 रन पर आउट हो गए थे और जिस तरह से हम बाकी मैचों में हारे थे। बैटिंग में कोई दम नहीं था। यहां भी हमारी बैटिंग उतनी मज़बूत नहीं थी, इसलिए सवाल पूछा जाना चाहिए कि आपने क्या किया है? हम कोई सुधार क्यों नहीं देख पा रहे हैं?'

क्या कोचिंग स्टाफ को नहीं बदल देना चाहिए:गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा, 'अगर आप कहते हैं कि गेंदबाजी टॉप क्लास की थी और हमारे बल्लेबाज उनका सामना नहीं कर सके तो हम समझ सकते हैं। यहां तक ​​कि महानतम बल्लेबाजों को भी अच्छी गेंदबाजी का सामना करने में मुश्किल पेश आती है। लेकिन जब अच्छी गेंदबाजी नहीं हो रही है तो मुझे बताएं कि कोचिंग स्टाफ ने क्या किया है? आप पूछ सकते हैं कि क्या हमें बल्लेबाजी क्रम बदलना चाहिए, मैं पूछूंगा कि क्या हमें कोचिंग स्टाफ बदलना चाहिए? इंग्लैंड जाने से पहले हमारे पास 2-3 महीने हैं।'

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि मैं यह भी पूछूंगा कि आपने (भारतीय कोचिंग स्टाफ़) क्या किया? आप भारतीय क्रिकेटरों को बेहतर बनाने के लिए क्या योजना बना रहे हैं? थ्रो-डाउन से आपको कुछ नहीं मिलेगा। आपको उनकी तकनीक और स्वभाव में सुधार करना था, जो आपने नहीं किया। इसलिए सुनिश्चित करें कि जो बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाए हैं, उनसे सवाल पूछें, लेकिन कोचिंग स्टाफ़ से भी पूछें कि उन्होंने क्या किया है?

Similar News