babar azam: बाबर आजम निकले रोहित-विराट से आगे, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

babar azam record: बाबर आजम पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए।

Updated On 2025-02-14 18:05:00 IST
babar azam record

babar azam record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 6000 रन पूरे करने वाले सबसे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बैटर हाशिम अमला की बराबरी कर ली। बाबर ने यह उपलब्धि अपनी 123वीं पारी में हासिल की, जिससे वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ एशियाई बैटर भी बन गए।

बाबर ने इस मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 136 पारियां ली थीं। इससे पहले, मई 2023 में, बाबर 97 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने थे। हालांकि, हाल के महीनों में उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से, बाबर ने 7 पारियों में केवल 2 अर्धशतक लगाए हैं। 

मौजूदा ट्राई सीरीज में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन ही जोड़ सके।

फाइनल मुकाबले में भी बाबर ने धीमी शुरुआत की और पाकिस्तान के लिए पारी को संभालने की कोशिश की। पावरप्ले के अंत तक वे 24 रन बनाकर नाबाद थे। हालांकि, टीम को स्थिरता देने की कोशिश में वे 29 रन पर नाथन स्मिथ की गेंद पर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान 12वें ओवर में 54/3 के स्कोर पर सिमट गया था। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 219 रन बनाए थे। 

बाबर की यह उपलब्धि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।

Similar News