SA vs PAK: बाबर आजम ने खत्म किया ODI फिफ्टी का सूखा, 411 दिनों बाद ठोका अर्धशतक

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान के लिए खुशखबरी आई। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने वनडे करियर का 33वां अर्धशतक ठोका।

Updated On 2024-12-19 22:31:00 IST
बाबर आजम ने खत्म किया सूखा

SA vs PAK: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतक ठोका। बाबर आजम ने वनडे में 411 दिनों के बाद अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 95 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके लगाए। वह एक लूज बॉल पर आउट हुए।  

बाबर आजम के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 80 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़ें। मीडिल ऑर्डर में कामरान गुलाम ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। सलमान आगा ने 33 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 329 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा है। 

21 पारियों के बाद आया अर्धशतक
बाबर आजम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स के मैदान पर वनडे में अर्धशतक के अपने लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। बाबर एकदिवसीय मैचों में लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। बाबर आजम ने मार्को जानसन के खिलाफ विराट कोहली की स्टाइल में खूबसूरत कवर ड्राइव खेला। बाबर आजम ने 21 वनडे पारियों के बाद 50 से अधिक रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 115 रन की साझेदारी की। 33वें ओवर में बाबर को एंडिले फेहलुकवायो ने लूज बॉल पर आउट कर दिया। 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है। पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। 

Similar News