Mitchell Owen BBL: कभी दर्शक बन Hobart Hurricanes को किया सपोर्ट, 10 साल बाद उसी टीम को बनाया चैंपियन 

Who is Mitchell Owen: बिग बैश लीग में 23 साल के युवा ऑस्ट्रेलियन बैटर मिशेल ओवेन ने सबसे तेज शतक ठोका। ओवेन ने 42 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 108 रन बनाए।

Updated On 2025-01-27 20:32:00 IST
कभी दर्शक बन किया टीम को सपोर्ट, अब बनाया चैंपियन

Mitchell Owen: होबार्ट हरिकेंस के बैटर मिचेल ओवेन ने 108 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने बिग बैश लीग के 14वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में सिडनी थंडर्स के खिलाफ सबसे तेज शतक ठोका है। मिचेल ओवेन ने अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत पहली बार अपनी टीम होबार्ट हरिकेंस को चैंपियन बनाया। होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग के फाइनल में सिडनी थंडर्स को 7 विकेट से हराया।

खास बात यह है कि 10 साल पहले 2015 में मिशेल ओवेन ने होबार्ट हरिकेंस को सपोर्ट किया था। वहीं, अब 2025 में उसी टीम की तरफ से खेलकर न सिर्फ सबसे तेज शतक ठोका ब्लकि टीम को पहली बार बिग बैश लीग का चैंपियन भी बनाया।    

मिचेल ओवेन, 23 साल के ऑस्ट्रेलियन बैटर हैं, जो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हैं। ओवेन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने BBL के फाइनल में किया। मिचेल ओवेन ने 42 गेंदों में 108 रन की पारी खेली। उन्होंने महज 39 गेंदों में शतक पूरा किया। इसमें 11 छक्के और 6 चौके लगाए। मिचेल ओवेन ने स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। ओवेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन वह मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाए।

बीबीएल इतिहास में सबसे तेज शतक
मिचेल ओवेन- बीबीएल-14 में 39 गेंदें
क्रेग सिमंस- बीबीएल-3 में 39 गेंदें
ग्लेन मैक्सवेल- बीबीएल-11 में 41 गेंदें
जोश ब्राउन- बीबीएल-13 में 41 गेंदें

ये भी पढ़ें: R Vaishali Controversy: उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर ने भारतीय खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ, सफाई देकर बताई वजह 

कौन हैं मिशेल ओवेन?
मिशेल ओवेन ने बीबीएल 14 में लगातार मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया। तस्मानिया के बल्लेबाज ने 2021 में बिग बैश लीग में पदार्पण किया, लेकिन लगातार रन बनाने से वंचित रह गए। वह बीबीएल 14 में स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर रहे, उन्होंने 11 मैचों में दो शतक सहित 452 रन बनाए।

ओवेन की क्रिकेट यात्रा तब फलने-फूलने लगी, जब उन्होंने 2020 में तस्मानिया के साथ अपना पहला राज्य अनुबंध अर्जित किया। यह अवसर 2019-20 अंडर -19 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद आया, जहां उन्होंने 60 की औसत से 415 रन बनाए।

टी20 क्रिकेट से अलग ओवेन ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने फरवरी 2021 में तस्मानिया के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया और अक्टूबर 2023 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। यदि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखता है, तो आईपीएल अनुबंध रोमांचक ओपनर से ज्यादा दूर नहीं हो सकता है।

Similar News