IND vs AUS: 'भारत पर दबाव होगा, हमें तो बस...' बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम

Pat cummins on border Gavaskar trophy: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में होगी। हमें बस उन्हें शांत रखना होगा।

Updated On 2024-10-30 13:04:00 IST
pat cummins on border-gavaskar trophy

Pat cummins on border Gavaskar  trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी बुक 'test' के लॉन्च के मौके पर कहा कि न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में होगी। हमारा काम तो बस उन्हें शांत रखना होगा। 

पैट कमिंस ने कहा, भारतीय टीम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दबाव होगा। मुझे लगता है कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है, तो यह कोई बुरी बात नहीं है अगर आप उनके खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन वे पहले भी यहां खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हमारा काम उन्हें शांत रखना है, देखना है कि हम क्या करते हैं।" 

भारत पर दबाव होगा:कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कमिंस जिन्होंने अबतक 62 टेस्ट खेले हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद नहीं चखा है। 31 साल के कमिंस, जिन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था ने भारत के खिलाफ  WTC फाइनल सहित कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 विकेट चटकाए हैं। BGT सीरीज़ के दौरान खेले गए 12 टेस्ट में से आठ मैच ऑस्ट्रेलिया में थे, जहाँ भारत ने अपनी पिछली दो सीरीज़ जीती हैं। कमिंस पहली बार भारत के खिलाफ घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर होगी। 

कमिंस ने आगे कहा, "यह एक ऐसी बड़ी बात है,जिसे मैं पूरा करना चाहता हूं। खास तौर पर घर पर जीतना। ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई, जिनमें मैं भी शामिल हूँ, हमसे घर पर खेलने पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं। हमने उनके खिलाफ़ (ऑस्ट्रेलिया में) (पिछली) दो सीरीज़ गंवाई है, इसलिए ये बड़ी बात है। हमें लगता है कि हमारी टीम वाकई अच्छी स्थिति में है, इसलिए हमारे पास ऐसा कोई कारण नहीं है (सोचने का) कि हमें अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं करना चाहिए। मैं हमेशा यही उम्मीद करता हूँ कि हम जिस किसी के भी खिलाफ़ खेलें, उसके खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करें। लेकिन भारत, खास तौर पर, एक बड़ा साल, बड़ा सीज़न बिता रहा है।"

Similar News