ind vs aus perth test : ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए घोषित की टीम, 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका

ind vs aus perth test : ऑस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

Updated On 2024-11-10 12:59:00 IST
india vs australia border gavaskar trophy

ind vs aus test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में जगह दी है। ये     सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 

नाथन मैकस्वीनी ने ओपनिंग के लिए खाली एक स्पॉट के लिए जारी रेस जीत ली है। उन्हें 13 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले जोश इंग्लिस की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। 

मैकस्वीनी ने हाल ही में इंडिया-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 39 और नाबाद 88 रन ठोके थे। दूसरे टेस्ट में वो जरूर नाकाम रहे थे। पहली पारी में 14 और दूसरी में 25 रन बनाए थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

यह तय लग रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने पसंदीदा 4 नंबर के स्पॉट पर बैटिंग के लिए उतरे और तीन नंबर पर मार्नस लाबुशेन खेलने उतरें। वहीं, मिडिल ऑर्डर में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी रहेंगे। 

पेस अटैक में बहुत बदलाव की गुंजाइश नहीं थी और स्क्वॉड में ऐसा ही दिख रहा। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं। वहीं, दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन को भी जगह दी गई है।

Australia squad for first Test: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ये सीरीज अहम है। भारत को अगर फाइनल का टिकट कटाना है तो फिर सीरीज में कम से कम 4 टेस्ट जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। 

India vs Australia Border Gavaskar series schedule:
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी

Similar News