AUS vs SL Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता, 14 साल बाद श्रीलंका में सीरीज जीती, स्मिथ की स्पेशल 'डबल सेंचुरी'

Australia vs Sri lanka Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है।

Updated On 2025-02-09 12:50:00 IST
australia vs sri lanka 2nd test highlights

Australia vs Sri lanka Test highlights: ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेला गया दूसरा टेस्ट 4 दिन में ही जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन के टारगेट को 1 विकेट खोकर पूरा कर लिया। उस्मान ख्वाजा 27, मार्नस लाबुशेन 26 रन पर नाबाद लौटे। ट्रेविस हेड ने 23 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 2011 के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में ही खेला गया पहला टेस्ट भी जीता था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। 

ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने इस टेस्ट में अपने 200 कैच पूरे किए। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रे्लिया की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। स्मिथ ने रिकी पोंटिंग (196) को पीछे छोड़ा है। टेस्ट मैच की अगर बात करें तो श्रीलंका की पहली पारी में 257 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (156) और स्टीव स्मिथ (131) की दमदार पारियों की मदद से 414 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रन की लीड हासिल की थी। 

श्रीलंका दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया और पूरी टीम 231 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लॉयन ने 4 और मैथ्यू कुहेनमन ने भी 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को 75 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे एक विकेट खोकर कंगारू टीम ने हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ WTC की मौजूदा साइकिल खत्म की। 272 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। 

Similar News