Women's u19 world cup: साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में, 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया, भारत से हो सकती टक्कर

Women's u19 world cup: साउथ अफ्रीका पहली बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा है।

Updated On 2025-01-31 13:31:00 IST
ICC Women's Under-19 T20 World Cup semi final

ICC Women's Under-19 T20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा है। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका की जीत में एश्ले वैन विक ने अहम रोल निभाया। उन्होंने मैच में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा सलामी बैटर जेमा बोथा ने भी 37 रन की पारी खेली।

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन, पहली ही गेंद पर इनेस मैक्कियोन को तेज गेंदबाज निनी ने LBW आउट कर दिया। इसके बाद ग्रेस लॉयंस को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वो भी रन आउट हो गईं। इसके बाद लुसी हैमिल्टन और ब्रे ने संभलकर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला चौका 5वें ओवर में आया। 

फिर दक्षिण अफ़्रीका की कप्तान काइला रेनेके ने अपने पहले ओवर में ही विपक्षी कप्तान हैमिल्टन को LBW कर दिया। शुरुआती तीन झचकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति धीमी पड़ गई और अगले 7.3 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बाउंड्री नहीं आई। एलेनोर लारोसा और ब्रे ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों में 27 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन ही बना सकी। 

106 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। 14 रन के स्कोर पर सिमोन लॉरेंस आउट हो गईं थीं। हालांकि, ओपनर जेमा बोथा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। आउट होने से पहले बोथा ने 24 गेंद में 37 रन कूटे। उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके मारे। बोथा की बल्लेबाजी के कारण साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे।

इसके बाद बोथा और कप्तान कायला रेनेके के बीच 21 रन की साझेदारी हुई और बोथा के आउट होने के बाद कप्तान रेनेके ने काराबो मेसो के साथ 38 रन जोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को महिला अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया। 

Similar News