Mohammed shami: मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में रोहित को 'मोटा' कहने वाली शमा की एंट्री, बोलीं- '...तो रोजा रखना जरूरी नहीं'

shama Mohamed on mohammed shami roza row: रोहित शर्मा को मोटा कहने वालीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रोजा नहीं रखने को लेकर बचाव किया है।

Updated On 2025-03-07 11:15:00 IST
mohammed shami shama mohamed

shama Mohamed on mohammed shami roza row: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया है, जिन्हें एक मुस्लिम मौलवी द्वारा रमजान के दौरान रोजा न रखने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उनसे पोस्ट डिलीट करने को कहाथा। 

मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी, जो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हैं, ने मोहम्मद शमी को रमजान के दौरान रोजा न रखने के लिए ‘अपराधी’ बताया था। यह टिप्पणी तब सामने आई थी, जब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी को कथित तौर पर एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया।

शमा ने शमी का बचाव किया
शमा मोहम्मद ने शमी का समर्थन करते हुए कहा कि इस्लाम में खेल के दौरान रोजा रखने की कोई अनिवार्यता नहीं। शमा ने कहा,'इस्लाम में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती। मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और अपने घर पर नहीं हैं। वह एक खेल खेल रहे हैं, जहां बहुत अधिक प्यास लग सकती है। इस्लाम बहुत वैज्ञानिक धर्म है और इसमें कर्म को अधिक महत्व दिया जाता है।' 

रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी
हाल ही में शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताते हुए उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से बहुत मोटे हैं। उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।'

इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को फटकार लगाई और उनसे पोस्ट हटाने के लिए कहा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी राय थी और पार्टी की आधिकारिक सोच का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

सोशल मीडिया पर भारी विरोध
शमा मोहम्मद की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई। बीजेपी नेताओं ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया और कांग्रेस पर हमला बोला था। आलोचना के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी और सफाई दी थी कि वो रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बात कर रही थीं, न कि उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह रोहित शर्मा पर गर्व करती हैं।

Similar News