AFG vs ZIM: राशिद खान की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से टेस्ट सीरीज जीती, भारत-पाकिस्तान से भी आगे

Afghanistan vs Zimbabwe Test: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट में 72 रन से हराकर सीरीज जीत ली। इस सीरीज के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। राशिद खान ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की।

Updated On 2025-01-06 15:58:00 IST
afghanistan vs zimbabwe test

Afghanistan vs Zimbabwe Test: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट में 72 रन से हराया और इसके साथ ही 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। अफगानिस्तान की जीत के हीरो राशिद खान रहे। उन्होंने मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए। इसमें दूसरी पारी में 66 रन देकर 7 विकेट उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा। दोनों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए एक-एक आपको बताते हैं। 

4- अफ़गानिस्तान की ये चौथी टेस्ट जीत है, जो 11 टेस्ट खेलने के बाद किसी भी टीम द्वारा दूसरी सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया अपने पहले 11 में से 6 जीत के साथ शीर्ष पर है।

1-अफ़गानिस्तान ने अपने पहले ही दौरे में एशिया के बाहर टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज की, जिससे वह एशिया के बाहर अपनी पहली सीरीज़ जीतने वाली इकलौती एशियाई टीम बन गई। पाकिस्तान और श्रीलंका को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए नौ सीरीज़ खेलनी पड़ी थी। भारत को भी लंबा इंतजार करना पड़ा था। 

11 विकेट- राशिद खान ने दूसरे टेस्ट में 11 विकेट लिए। इसके साथ ही वो डेल स्टेन 2007 के बाद से लगातार दो टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने (11-275 vs जिम्बाब्वे, 2021, 11-160 vs जिम्बाब्वे, 2025)

7/66- राशिद खान की दूसरी पारी में 66 रन देकर 7 विकेट, टेस्ट में किसी अफगानिस्तानी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, उन्होंने 2021 में अबू धाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 137 रन देकर 7 विकेट लेने के अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया है। 

2 बार राशिद ने टेस्ट में दोनों पारियों में 20 रन बनाए और 10 विकेट लिए, ऐसा दो बार करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए। टेस्ट मैचों में ऐसा केवल 10 बार हुआ है।

11- इस्मत आलम नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मैच में शतक बनाने वाली ग्यारहवें खिलाड़ी बन गए - और 2017 के बाद से पहली खिलाड़ी बने हैं। 

Similar News