SMAT 2024: युवराज सिंह के शागिर्द ने 9 दिन में की उर्विल पटेल की बराबरी, टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बने

Abhishek sharma SMAT 2024: युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक शर्मा ने 9 दिन में ही उर्विल पटेल के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेल रहे अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ महज 28 गेंद में शतक जड़ा है।

Updated On 2024-12-06 12:04:00 IST
Abhishek sharma smat 2024: अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक ठोका है।

Abhishek sharma SMAT 2024: भारतीय युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में बड़ा कारनामा किया। पंजाब की तरफ से खेल रहे अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ मैच में महज 28 गेंद में शतक ठोक दिया। अभिषेक ने महज 9 दिन में ही उर्विल पटेल के सबसे तेज टी20 शतक के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गुजरात के उर्विल ने 27 नवंबर को त्रिपुरा के खिलाफ मैच में 35 गेंद में नाबाद 113 रन कूटे थे। इस दौरान उन्होंने महज 28 गेंद में सेंचुरी जमाई थी। ये भारत की तरफ से टी20 का सबसे तेज शतक था। अब अभिषेक ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

बता दें कि ओवरऑल टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम हैं। उन्होंने इसी साल जून में साइप्रस के खिलाफ मैच में 27 गेंद में सैकड़ा जमाया था। यह अभिषेक शर्मा का टूर्नामेंट के इतिहास में चौथा शतक भी था, जिससे वह इस सूची में पहले स्थान पर आ गए। वो अब उन्मुक्त चंद, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर से आगे हो गए हैं। इन सभी के नाम तीन-तीन शतक हैं। अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 11 छक्के मारे।

SMAT 2024: 37 छक्के...350 से 1 रन कम, हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में टीम का धूम-धड़ाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला

अभिषेक ने 28 गेंद में टी20 में ठोका शतक
राजकोट में मेघालय के 7 विकेट पर 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए अभिषेक ने 29 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। अभिषेक की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने 9.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यह पंजाब की सात ग्रुप-ए मैचों में पांचवीं जीत थी और इस तूफानी जीत की वजह से पंजाब का नेट रन रेट और बेहतर हुआ है और इससे टीम के नॉकआउट में आगे बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। 

IND vs AUS 2nd Test Preview: भारत का बैटिंग ऑर्डर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का फॉर्म, दूसरे टेस्ट में 2 बातों पर रहेगी नजर

अभिषेक, जिन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के साथ मिलकर एक खतरनाक ओपनिंग जोड़ी बनाई थी, को आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में रिटेन किया था। इससे पहले दिन में, बड़ौदा ने इंदौर में सिक्किम के खिलाफ़ 5 विकेट पर 349 रन बनाकर पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Similar News