ipl 2025: 'कोहली पर अग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए नहीं हुई कार्रवाई, तो दिग्वेश राठी पर 2 बार जुर्माना क्यों?' दिग्गज ने उठाए सवाल

Aakash chopra on Virat Kohli aggressive celebration: आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की आक्रामक सेलिब्रेशन पर BCCI की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दिग्वेश राठी को दो बार ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना और डिमेरिट प्वाइंट मिले हैं। तो विराट कोहली के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं।

Updated On 2025-04-22 19:07:00 IST
virat kohli agressive celebration

Aakash chopra on Virat Kohli aggressive celebration: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एक बार फिर डबल स्टैंडर्ड को लेकर चर्चा में है। इस बार मुद्दा बना है विराट कोहली की आक्रामक सेलिब्रेशन और उस पर किसी तरह की सजा न मिलने का। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर खुलकर सवाल उठाए हैं और इसे अन्य खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करार दिया।

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी को उनके ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए दो बार जुर्माना झेलना पड़ा, जबकि विराट कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर गुस्से में देखकर सेलिब्रेट करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा, 'दिग्वेश राठी ने जब एक बार ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन किया, तो जुर्माना लगा। दूसरी बार फिर वही किया तो फिर जुर्माना और दो डिमेरिट प्वाइंट। अब वो डरा हुआ है क्योंकि जितना कमा रहा है, उससे ज्यादा जुर्माना देना पड़ रहा है। इसलिए अब वो जमीन पर कुछ लिखने लगा है।'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'फिर हमने विराट कोहली की सेलिब्रेशन देखी पंजाब किंग्स के खिलाफ, वो भी पूरी तरह आक्रामक थी। मगर न तो कोई जुर्माना, न डांट और न ही कोई चेतावनी। जबकि दिग्वेश पर दो बार कार्रवाई हुई।'

दिग्वेश को 1 अप्रैल को PBKS के प्रियांश आर्य को आउट करने पर 25% जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट मिला। दूसरी बार नमन धीर को आउट करने पर 50% जुर्माना और दो डिमेरिट प्वाइंट दिए गए।

चोपड़ा ने एमएस धोनी का भी उदाहरण दिया, जिन्हें मैदान में अंपायर्स से बहस करने पर मैच फीस का 50% जुर्माना झेलना पड़ा था। धोनी पर मैदान में घुसने के लिए तुरंत जुर्माना लगा। तो फिर कोहली पर ऐसा क्यों नहीं हुआ?” उन्होंने सवाल उठाया। आखिर BCCI के नियम सब पर समान क्यों नहीं लागू होते? यह सवाल अब सोशल मीडिया पर भी उठ रहा है।

Similar News