T20 World cup 2026 से पहले भारत खेलेगा वनडे सीरीज, रोहित-विराट भी खेलेंगे! जानिए किस टीम से होंगे मैच

india vs new zealand odi: टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। दोनों देशों के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। 15 साल बाद वडोदरा में मेंस इंटरनेशनल मैच होगा।

Updated On 2025-06-15 12:34:00 IST

ind vs nz odi series: टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत वनडे सीरीज खेलेगा। 

india vs new zealand series: वडोदरा के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद शहर में एक बार फिर मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ का आगाज वडोदरा से होगा। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आ सकते।

न्यूजीलैंड की भारत यात्रा का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा के नए कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान पहले ही तीन महिला वनडे और महिला प्रीमियर लीग 2025 के 6 मैचों की मेजबानी कर चुका। लेकिन यह पहला मौका होगा जब यहां मेंस इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा।

वडोदरा ने पिछली बार दिसंबर 2010 में मेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी की थी, जब रिलायंस स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे खेला गया था। उस मैच में भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने शानदार शतक जड़ा था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं, विराट कोहली (जो अब सिर्फ वनडे खेलते हैं) ने नाबाद 63 रन बनाए थे।

तीन वनडे और पांच टी20 होंगे

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़ में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे वडोदरा में, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में होगा।इसके बाद टी20 सीरीज़ की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर से होगी। दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी

यह पांच मैचों की टी20 सीरीज़ भारत के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज हो सकती। भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला गया वर्ल्ड कप जीता था और अब वह श्रीलंका के साथ 2026 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी। 

Tags:    

Similar News