Kane Williamson: केन विलियमसन कब और किस सीरीज से न्यूजीलैंड की तरफ से खेलेंगे, कोच ने दिया अपडेट

Kane Williamson new zealand team: केन विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की वापसी पर अब भी चर्चा जारी है। हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि विलियमसन खेलना चाहते हैं, उन्हें फैसला करने का वक्त दिया जाएगा।

Updated On 2025-10-06 15:20:00 IST

केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम में कब वापसी होगी? इस पर अपडेट आया। 

Kane Williamson new zealand team: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने साफ किया है कि पूर्व कप्तान केन विलियमसन टीम के लिए खेलेंगे लेकिन यह कब और किस सीरीज से होगा, इस पर अभी चर्चा जारी है। वॉल्टर ने कहा कि विलियमसन को अपने साल के कार्यक्रम पर फैसला लेने के लिए थोड़ा और वक्त दिया गया।

विलियमसन इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज से खुद को अलग रखा था। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं गए क्योंकि उस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट खेला।

विलियमसन की हो सकती कीवी टीम में वापसी

रॉब वॉल्टर ने सोमवार को कहा, 'हम अब भी बात कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड के घरेलू समर में विलियमसन कब और कहां खेलेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि वो खेलेंगे। लेकिन उन्हें यह तय करने की पूरी आज़ादी है कि कब और किस सीरीज में उतरना चाहते हैं। उन्होंने हमेशा देश के लिए खेलने की इच्छा दिखाई है, इसलिए उन्हें यह वक्त देना जरूरी है।'

न्यूजीलैंड की घरेलू सीजन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आगे बढ़ेगी, जिसके बाद नवंबर में वेस्टइंडीज का ऑल-फॉर्मेट दौरा होगा। वॉल्टर ने यह भी बताया कि इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम को कुछ चोट से झटका लगा है।

न्यूजीलैंड टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही

फिन एलेन (पैर की चोट) और एडम मिल्ने (टखने की चोट) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, व्हाइट-बॉल कप्तान मिचेल सैंटनर की वापसी को लेकर कोच आशावादी हैं। सैंटनर ग्रोइन पेन से उबर रहे। वहीं, रचिन रवींद्र भी चोट से उबर रहे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान चेहरे पर चोट लगी थी।

वॉल्टर ने कहा, 'हम आदर्श दुनिया में नहीं रहते, कई बार टीम पूरी ताकत से एक साथ नहीं खेल पाती। लेकिन सबसे अहम बात टीम का माहौल और एकता है। हमें उम्मीद है कि जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज तक पूरी टीम तैयार होगी, ताकि वर्ल्ड कप से पहले सब एक साथ लय में आ जाएं। जब तक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम कल्चर से जुड़े हैं, तब तक उन्हें वापसी में कोई दिक्कत नहीं होगी।'

Tags:    

Similar News