Video: एक नहीं, दो नहीं... 3-3 सुपर ओवर, ऐसा मुकाबला जिसने बदला टी20 का इतिहास, आखिर में कौन पड़ा भारी?
nepal vs netherlands super over match: नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी20 मुकाबला इतिहास में पहली बार तीसरे सुपर ओवर तक पहुंचा। पहले दो सुपर ओवर टाई रहे, तीसरे में नेपाल बिना रन बनाए ऑलआउट हो गया।
NEP vs NED Super over match: नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच तीन सुपर ओवर के बाद नतीजा निकला।
nepal vs netherlands super over match: क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी मेंस इंटरनेशनल टी20 में 3 सुपर ओवर खेले गए। ये ऐतिहासिक मुकाबला नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच सोमवार को ग्लास्गो में खेला गया। मैच का रोमांच इस कदर बढ़ा कि न केवल 20 ओवर बाद स्कोर बराबर रहा, बल्कि पहले और दूसरे सुपर ओवर में भी कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार, तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया।
नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में नेपाल को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। दो शानदार चौके लगाकर नंदन यादव ने स्कोर बराबर कर दिया और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
पहले सुपर ओवर में क्या हुआ?
नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी की और कुशन भुर्तेल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी (2 छक्के, 1 चौका) से 19 रन बनाए।
लेकिन नीदरलैंड्स के मैक्स ओ'डाउड ने भी वही कमाल दोहराया-2 छक्के और 1 चौका लगाकर स्कोर फिर से बराबर कर दिया।
दूसरे सुपर ओवर में क्या हुआ?
अब नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और स्कॉट एडवर्ड्स और ओ'डाउड की मदद से 18 रन बना डाले।
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मिलकर स्कोर फिर बराबर कर दिया। फिर मैच टाई और तीसरा सुपर ओवर!
तीसरे सुपर ओवर में नतीजा निकला
यहां नेपाल की किस्मत जवाब दे गई। ज़ैक लायन-कैचेट ने नेपाल के दोनों बल्लेबाज़ों को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। नीदरलैंड्स की ओर से माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मुकाबले को खत्म कर दिया। लायन-कैचेट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इस ऐतिहासिक मुकाबले ने 2019 विश्व कप फाइनल की यादें ताज़ा कर दीं, जब इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच एक सुपर ओवर के बाद बाउंड्री काउंट से विजेता तय किया गया था। उसी के बाद नियम बदले गए कि टाई होने पर एक और सुपर ओवर होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच भी एक बार दूसरा सुपर ओवर खेला गया था, लेकिन मेंस क्रिकेट में यह पहली बार है जब मुकाबला तीसरे सुपर ओवर तक पहुंचा।