NEP vs WI: टी20 में उलटफेर, नेपाल ने वेस्टइंडीज को धोया, पहली बार किसी फुल मेंबर नेशन को हराया
Nepal vs West Indies T20I Highlights: नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। शारजाह में खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 19 रन से हराया। ये नेपाल की आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहली जीत है।
नेपाल ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी फुल मेंबर नेशन को हराया।
Nepal vs West Indies T20I Highlights: नेपाल क्रिकेट टीम ने शारजाह में इतिहास रच दिया। दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर नेपाल ने आईसीसी की फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की। यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि नेपाल क्रिकेट के आत्मविश्वास और पहचान के लिहाज से भी बेहद खास रही।
इससे पहले नेपाल ने 2014 में अफगानिस्तान को टी20 में हराया था लेकिन तब अफगानिस्तान एसोसिएट टीम थी। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपाल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और पहली द्विपक्षीय सीरीज भी। जीत ने इसे और यादगार बना दिया।
नेपाल ने पहली बार वेस्टइंडीज को हराया
नेपाल की पारी की शुरुआत कमजोर रही। 3.1 ओवर तक दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। कुशल भुर्तेल को अकील हुसैन ने स्टंप कराया और आसिफ शेख जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन कप्तान रोहित पौडेल और कुशल मल्ला ने पारी को संभाला।
मल्ला ने आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने फैबियन एलन और ओबेड मैकॉय की गेंदों पर जोरदार छक्के जड़े। पौडेल और मल्ला ने मिलकर 58 रन जोड़े। मल्ला और पौडेल दोनों नवोदित लेग स्पिनर नाविन बिदाईसी का शिकार बने। बिदाईसी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
गुलशन झा और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने रफ्तार बनाए रखने की कोशिश की लेकिन 19वें ओवर में होल्डर ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर नेपाल को झटका दिया। इसके बावजूद नेपाल ने वेस्टइंडीज की ढीली फील्डिंग का फायदा उठाकर 148/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ा गई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत तो काइल मेयर्स ने चौके से की लेकिन जल्द ही भुर्तेल की शानदार डायरेक्ट हिट ने उन्हें रन आउट कर दिया। इसके बाद डेब्यू करने वाले एकीम ऑगस्टे ने 2 शानदार छक्के लगाए लेकिन वह भी पावरप्ले से पहले आउट हो गए।
छह ओवर में स्कोर 40/2 था और स्थिति संभली हुई लग रही थी। लेकिन नेपाल के स्पिनरों ने कमाल कर दिया। पौडेल और ललित राजवंशी ने अगले चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और दो विकेट निकाले। इसके बाद ऐरी की शानदार फील्डिंग ने केसी कार्टी को रन आउट कर दिया।
वेस्टइंडीज की उम्मीदें होल्डर पर टिकी थीं लेकिन वह भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम के बल्लेबाजों, बिदाईसी, एलन और हुसैन ने बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की, लेकिन रनरेट लगातार बढ़ता गया। आखिरी 5 ओवर में 70 और अंतिम 3 ओवर में 49 की जरूरत थी, जो कैरेबियाई टीम पूरी नहीं कर सकी।
नेपाल के लिए यह जीत किसी बड़े टूर्नामेंट जीत से कम नहीं है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह फुल मेंबर टीम के खिलाफ नेपाल की पहली जीत है और इससे उनके क्रिकेट इतिहास का नया अध्याय शुरू हो गया।